Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 141213
    2014-12-15 14:56:59 cri

    नमस्कार श्रोता मित्रों मैं पंकज श्रीवास्तव आपकी पसंद कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत करता हूं। हर सप्ताह की तरह हम आज भी आपको देंगे कुछ रोचक,ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारियां और साथ में सुनवाएँगे आपकी पसंद के कुछ फिल्मी गाने।

    दिनेश:श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपको ढेर सारी दिलचस्प जानकारियां देते हैं साथ ही आपको सुनवाते हैं आपकी पसंद के फिल्मी गीत। आज हम जिस फिल्म का गाना आपको सुनवाने जा रहे हैं उसे हमने लिया है फिल्म .... ;चुपके चुपके से जिसे गाया है किशोर कुमार और मोहम्मद रफी़ ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है सचिन देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 1. सा रे गा मा ....

    पंकज - मित्रों आजकल हममें से कई लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं और इन स्मार्ट मोबाईल फोन से हम अपने मित्रों और परिजनों से बातें तो कर ही सकते हैं साथ में इंटरनेट के इस्तेमाल से हम मोबाईल पर उपलब्ध कई ऐसे ऐप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं जिसके ज़रिये हम अपने करीबियों को वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मेसेज कर सकते हैं, और हम ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में रहने वाले लोगों के संपर्क में आ सकते हैं, और वो भी बिल्कुल मुफ्त में, यानी इंटरनेशनल कॉल और वो भी मुफ्त में, तो मित्रों आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ मोबाईल ऐप्लीकेशन्स के बारे में जिनके ज़रिये आप मुफ्त में इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं।

    एक ऐसा नया ऐप लॉन्च बनाया गया है जिसकी मदद से 85 देशों में लैंडलाइन और सेल फोन कॉल्स फ्री में की जा सकती हैं। 'Call+' नाम का ये ऐप फ्री कॉल्स करने के लिए बनाया गया है। टेक साइट Cnet के मुताबिक इस ऐप की जरूरत सिर्फ कॉल करने वाले यूजर को होगी। रिसीवर के डिवाइस में ऐप होना जरूरी नहीं है। हालांकि, ये ऐप फिलहाल सिर्फ अमेरिका, मेक्सिको, चीन और ब्राजील के रीजन में उपलब्ध है।

    कैसे हैं फीचर्स-

    * 85 देशों में कर सकते हैं फ्री कॉल्स

    * फ्री सर्विस के अलावा, प्रीमियम वर्जन जिसकी कीमत 0.99 डॉलर (लगभग 61.31 रुपए) प्रति दिन के चार्ज पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं।

    * प्रीमियम वर्जन में अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉल्स उपलब्ध हैं।

    दिनेश – इन ढेर सारे ऐप्लीकेशन्स के ज़रिये हम अपने मित्रों से बिना पैसे खर्च किये बात कर सकते हैं साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं। एक वो ज़माना था जब हमें ट्रंक कॉल के ज़रिये कई दिन पहले विदेश में अपने संबंधियों से बात करने के लिये कॉल बुक करवाना पड़ता था और अब आज का दिन है जब चाहो जितनी चाहो मुफ्त में बात कर सकते हैं, दिनों दिन लोगों से बातें करना और भी आसान होता जा रहा है। इसी के साथ मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का पहला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है बाबू रेडियो श्रोता संघ आबगिला गया बिहार से मोहम्मद जावेद खान, ज़रीना खानम, मोम्मद जामिल खान, रजिया खानम, शाहिना परवीन, खाकशान जाबीन, बाबू टिंकू, जे के खान, बाबू, लड्डू, तौफीक उमर खान, इनके साथ ही के पी रोड गया से हमें पत्र लिखा है मोहम्मद जमाल खान मिस्त्री, शाबिना खातून, तूफ़ानी साहेब, मोकिमान खातून, मोहम्मद सैफुल खान, जरीना खातून ने आप सभी ने सुनना चाहा है

    प्रेम कहानी फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने संगीतकार हैं लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और गीत के बोल हैं ---

    सांग नंबर 2. प्रेम कहानी में ....

    पंकज - भले ही कॉल+ ऐप फिलहाल भारतीय मार्केट में उपलब्ध ना हो, लेकिन भारत के लिए भी कई फ्री कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप्स मौजूद हैं।

    गूगल प्ले के जरिए ये ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का सबसे अच्छा फीचर ये है कि इससे सभी लोकल और ग्लोबल कॉल्स, मैसेज और वीडियो कॉल्स फ्री में की जा सकती हैं।

    फीचर्स-

    * हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग

    * 1 टू 1 ग्रुप चैट

    * 300 फ्रेंड्स को ऐड करने की सुविधा

    * 3G, 4G और Wi-Fi नेटवर्क सपोर्ट

    * सोशल साइट्स पर फोटो और वीडियो अपलोड करने की सुविधा

    * फोटोज पर लाइक, कमेंट और उन्हें शेयर करने की सुविधा

    * एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, म्यूजिक और लाइफस्टाइल जैसे अलग-अलग सेक्शन में स्टोरीज देखने की सुविधा

    * फ्री-ऑनलाइन गेम्स की सुविधा

    इस ऐप को डाउनलोड करने वाले यूजर्स को अपने डिवाइस के हिसाब से स्पेसिफिकेशन चेक करनी होगी। 100,000,000 से ज्यादा लोग अब तक इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप को रेटिंग देने वालों की संख्या अबतक 1,797,189 थी। इसे 5 में से 4.3 स्टार दिए गए हैं।

    पंकज – मित्रों इसके साथ ही अब हम आपको एक और कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं इसे आप अपने मोबाईल में भी डाऊलोड कर सकते हैं, इसके जरिये भी आप वीडियो के माध्यम से अपने परिजनों से मुफ्त में बात कर सकते हैं, ये बहुत ही सुप्रसिद्ध ऐप्लीकेशन है और सभी ऐप्लीकेशन्स में सबसे पुराना भी इसका नाम है स्काईप –

    दिनेश – स्काईप के बारे में आप आगे बताईयेगा लेकिन इससे पहले मैं अपने श्रोताओं के पत्र पढ़ना चाहता हूं जिससे मैं उन्हें उनकी पसंद के गीत सुनवा सकूं.... हमारे अगले श्रोता हैं कापशी रोड अकोला महाराष्ट्र से संतोषराव बाकड़े, श्रीमती ज्योतिताई बाकड़े, कुमारी दिपाली बाकड़े, पवन कुमार बाकड़े और समस्त बाकड़े परिवार आप सभी ने सुनना चाहा है धर्मात्मा फिल्म का गाना जिसे गाया है मुकेश और आशा भोंसले ने गीतकार हैं इंदेवर संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. तुमने किसी से कभी प्यार किया है ....

    पंकज - Skype

    कम्प्यूटर में भी सबसे फेमस ऐप स्काइप को एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी डाउनलोड किया जा सकता है।

    फीचर्स-

    * इंस्टेंट मैसेज

    * वीडियो कॉल्स

    * फ्री वॉइस कॉल्स

    * कम बजट वाली इंटरनेशनल कॉल्स

    * लैंडलाइन, मोबाइल या किसी भी नेटवर्क में कॉलिंग की सुविधा

    * फोन के दोनों फ्रंट और रियर कैमरा का इस्तेमाल करने की सुविधा

    * विंडोज लाइव मैसेंजर के फ्रेंड्स से चैट करने की सुविधा

    गूगल प्ले पर इस ऐप को खबर बनाने तक 3,989,956 लोग रेटिंग दे चुके हैं। गूगल प्ले की यूजर रेटिंग के हिसाब से इस ऐप को 5 में से 4.1 स्टार दिए गए हैं। इस ऐप को 100,000,000 से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। अलग-अलग डिवाइस के हिसाब से ये ऐप स्पेसिफिकेशन की हार्डवेयर जरूरत होगी।

    मित्रों अगला मोबाईल ऐप्लीकेशन है ऊवू।

    ooVoo एक और वीडियो कॉलिंग ऐप है, जो फ्री में गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।

    दिनेश – इसके फीचर्स के बारे में भी जानेंगे लेकिन इतने सारे मोबाईल और कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन्स आजकल बाज़ार में उपलब्ध हैं, इससे लगता है कि आने वाले दिनों में किसी से फोन पर बातें करना इतना अधिक सस्ता हो जाएगा कि आप बहुत आसानी से विदेशों में अपने सगे संबंधियों से बातें कर सकेंगे, मैंने ऐसा सुना है कि अब ऐसे ऐप्लीकेशन्स पर भी काम चल रहा है जिसके लिये किसी भी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत नहीं रहेगी, यानी सिमकार्ड की सर्विस के ज़रिये ही आप विदेशों में या दूसरे शहरों में आसानी से बातें कर सकेंगे। खैर इस समय मेरे हाथ में कार्यक्रम का अगला पत्र है जिसे हमें लिख भेजा है सदफ़ रेडियो क्लब कलेर बिहार से मोहम्मद आसिफ़ ख़ान, बेगम निकहत परवीन, सदफ़ आरज़ू, साहिल अरमान, अज़फ़र हामिद और तहमीना मशकूर ने आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म खेल खेल में का गाना जिसे गाया है शैलेन्द्र सिंह ने गीतकार हैं गुलशन बावरा, संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 4. हमने तुमको देखा ....

    पंकज - फीचर्स-

    * ग्रुप वीडियो चैटिंग की सुविधा

    * फ्री वॉइस कॉल्स

    * इंस्टेंट मैसेजिंग

    * क्रॉस प्लैटफॉर्म कनेक्शन (एंड्रॉइड टू विंडोज, एंड्रॉइड टू ios, ब्लैकबेरी वीडियो कॉलिंग)

    * 1:1 की हाई-रेजोल्यूशन वीडियो कॉलिंग

    * अपनी पर्सनल हिस्ट्री चेक करने की सुविधा

    * वीडियो कॉलिंग के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा

    खबर लिखे जाने तक गूगल प्ले पर इस ऐप को 531,721 लोग रेटिंग दे चुके हैं। इसमें 5 में से 4.3 स्टार दिए गए हैं। 10,000,000 से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए एंड्रॉइड 2.3 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

    fring Free Calls

    ग्रुप कॉल्स और ग्रुप टेक्स्ट के लिए ये एक अच्छा वीडियो कॉलिंग ऐप साबित हो सकता है।

    फीचर्स-

    * एंड्रॉइड से किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में वीडियो कॉलिंग की सुविधा

    * ग्रुप कॉलिंग (4 फ्रेंड्स को एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा)

    * फ्री मैसेज, फ्री कॉल्स और वीडियो (नेशनल और इंटरनेशनल)

    * मोबाइल टू लैंडलाइन फ्री कॉलिंग की सुविधा

    * प्रीमियम कॉलिंग का बहुत कम चार्ज

    * यूजर नेम और पासवर्ड की जगह फोन नंबर को रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

    दिनेश – ये दौर कम्यूनिकेशन यानी संपर्क का है, यानी लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ने का युग है, इसमें हम दूर रहते हुए भी एक दूसरे के पास आ गए हैं, दूरियां सिर्फ हकीकत में नज़र आती हैं, लेकिन हज़ारों मील दूर आप अपने किसी मित्र या संबंधी से जब चाहें उसका हाल चाल ले सकते हैं उसकी जीवित तस्वीर यानी वीडियो देखकर उससे बातें कर सकते हैं, इसके साथ ही घर बैठे आप उसके शहर का नज़ारा, बाज़ार, पर्यटन स्थल सभी कुछ उसके मोबाईल के कैमरे से देख सकते हैं, ये वाकई कमाल की बात है, इसी के साथ मैं उठा रहा हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिखा है अम्बेडकर रेडियो श्रोता संघ, ग्राम कोटकासिम, अलवर, राजस्थान से प्रकाश चंद्र वर्मा और इनके ढेर सारे परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है रफूचक्कर फिल्म का गाना जिसे गाया है शैलेन्द्र सिंह और कंचन ने गीतकार हैं गुलशन बावरा और संगीत दिया है कल्याणजी आनंदजी ने गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 5. तुमको मेरे दिल ने पुकारा है .....

    पंकज - अब तक गूगल प्ले पर इस ऐप को 135,289 लोग रेटिंग दे चुके हैं। इस ऐप को 5 में से 3.9 स्टार दिए गए हैं। 10,000,000 लोग अब तक इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए एंड्रॉइड 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

    Seen: Video calls for Facebook

    सीन ऐप यूजर्स को अपने फेसबुक फ्रेंड्स से बात करने की सुविधा देता है। 3G या वाई-फाई कनेक्शन की मदद से फेसबुक फ्रेंड्स से वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

    फीचर्स-

    * HD वीडियो कॉल्स

    * ऑडियो कॉलिंग की सुविधा

    * वर्ल्ड वाइड किसी भी फेसबुक फ्रेंड से वीडियो कॉलिंग की सुविधा

    * मोबाइल ऑपरेटर डाटा चार्जेस

    * कस्टमाइज प्राइवेसी सेटिंग्स की सुविधा

    दिनेश – ये पत्र हमारे पास आया है रामलीला मैदान, सचेन्डी से जिसे हमें लिख भेजा है बाबा शिवानंद त्रिपाठी, शशि त्रिपाठी, मन्नू, तन्नू, सोनू, आलोक, शिवांश और रामानंद त्रिपाठी ने आप सभी ने सुनना चाहा है दीवार फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गीतकार हैं साहिर लुधियानवी, संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. मैंने तुझे मांगा तुझे पाया है ....

    पंकज: तो मित्रों इस गाने के साथ ही हमें आपकी पसंद कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दें, अगले सप्ताह हम आज के दिन और आज ही के समय पर फिर आपके सामने आएंगे कुछ रोचक, ज्ञानवर्धक और आश्चर्यजनक जानकारी के साथ और आपको सुनवाएंगे आपकी पसंद के कुछ मधुर फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    दिनेश : नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040