Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-11-30
    2014-12-01 16:36:41 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेंरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला है सउदी अरब से भाई सादिक आज़मी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं.... नमस्कार, बड़ी तमन्ना और इंतज़ार के बाद जब रविवार का दिन आया और अखिल जी अपने सहयोगी के साथ जब सण्डे की मस्ती का ताज़ा अंक लेकर उपस्थित हुए, तो दिल बाग बाग हो उठा क्यूंकि पूरे सप्ताह की थकावट को दूर करने का यह सबसे बढिया माध्यम है। आज इस प्रोग्राम में पहली रिपोर्ट से. सोशल मीडिया के दुरुपयोग का पता चला और ज्ञात हुआ कि किस प्रकार एक व्यक्ति वासना की भूख मिटाने के चलते खुद अपनी पत्नी के हाथों पकड़ा गया। यह विषय वर्तमान समय की एक जटिल समस्या को उजागर कर रहा था। आज के समय में इस प्रकार की बातें आम होती जा रही हैं और लोग लालच में पड़कर अपने परिवार के हँसते-खेलते जीवन को बर्बाद करते जा रहे हैं।

    लिली- आगे की रिपोर्ट की चर्चा करते हुए सादिक जी लिख रहे हैं... डेनमार्क में एक कलाकार द्वारा अपनी प्रस्तुति को रोचक बनाने हेतु की गई अनोखी पहल हैरान करने वाली लगी और चीन में धर्मों के आगमन और उसके इतिहास का ज़िक्र इस बात का प्रमाण था कि अखिल जी ने इस रिपोर्ट को तैयार करने में काफी मेहनत की होगी। इतिहास के पन्नों को काफी गंभीरता से खंगाला होगा, मैं उनकी इस रिपोर्ट के लिये विशेष धन्यवाद कहता हूं।

    अखिल- आगे सादिक जी लिखते हैं.... आजके जोक्स के बीच आप द्वारा एक सत्य की तरफ हमारा ध्यान केन्द्रित करवाने की चेष्टा को सलाम। सच बात है बच्ची के एक उत्तर ने हमें अनेक बार इस पर विचार करने के लिये प्रेरित किया। आशा है, हम इसे अपने जीवन से जोड़कर देखेंगे। आपने हमें बहुत ही अनमोल बातें बताई, आपका एक बार फिर बहुत-बहुत धन्यवाद और इस सुंदर प्रस्तुति पर बधाई देता हूं।

    लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सादिक भाई। आपने हमारा कार्यक्रम सराहया, उससे हमारा जरूर उत्साहवर्धन होता है। दोस्तों, हमें अगला पत्र भेजा हैं झारखंड से एस.बी. शर्मा जी ने। शर्मा जी लिखते हैं... नमस्कार, सन्डे की मस्ती में फिर एक बार मीनू जी और अखिल जी ने एक से एक नायब घटनाओं का जिक्र किया। फेसबुक पर अपरिचित लड़की बन अपने ही पति से चैटिंग करने वाली कहानी तो बड़ी मजेदार लगी, पर उसने अपनी पति से झगड़ा कर उसे जेल भी भेजवा दिया, यह ठीक नहीं हुआ। बेचारे पति को नई लड़की तो नहीं मिली पत्नी से भी हाथ दोना पड़ा। पोजिटिव सोच रखने के लिए छोटे बच्चे का उदाहरण दे कर समझने के लिए सुनवाई गई आपका ऑडिओ, बहुत अच्छा था। चुटकुले तो और भी मजेदार लगे।

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040