Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-11-23
    2014-11-24 15:27:11 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेंरा साथ दे रही है मीनू जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों, आप सभी को मीनू का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला है सउदी अरब से भाई सादिक आज़मी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं.... नमस्कार, दिनांक 16 नवम्बर की सभा में समाचारों का जायजा लेने के बाद प्रस्तुत कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का एक और अंक सुना। इस अंक में एक बार फिर अखिल जी की शानदार पेशकश रही। हालांकि कुछ एक रिपोर्ट की बात की जाए तो वह पिछले दिनों आपके द्वारा प्रसारित हो चुकी थी। cri एक अंतर राष्ट्रीय प्रसारण केन्द्र है और इसके श्रोता देश विदेश में मौजूद हैं जो हर रोज़ कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुनते हैं और महज़ कुछ दिनों में किसी कार्यक्रम की पुनरावृत्ति उनके जोश के ठंडा कर सकती है। वर्तमान समय मे सण्डे की मस्ती एक लोकप्रिय ही नहीं अपितु cri का नम्बर वन प्रोग्राम है और ऐसी दिशा मे इसकी लोकप्रीयता को खतरा हो सकता है। पिछली बार की तरह इस बार भी कुछ रोचक बातों ने हमारा मार्गदर्शन एवं मनोरंजन किया साथ में कुछ उपदेशात्मक बातों ने मन मोह लिया और चुटकुलों की तो बात ही निराली होती है। एक अच्छी प्रस्तुति के लिये आपका हार्दिक साधुवाद।

    मीनू- सादिक भाई, हमारी गलतियों पर रोशनी डालने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, हम अगली बार से इस बात का जरूर ध्यान रखेंगे। पत्र भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    अखिल- दोस्तों, हमारे हाथ में अगला पत्र है जिसे भेजा है केसिंगा, ओडिसा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। भाई सुरेश जी लिखते हैं... साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का भी खूब मज़ा लिया। चीन के शनजन शहर में मेकअप के ज़रिये 26 वर्षीय दुल्हन का 50 साल की दिखने का मज़ाक कितना महंगा पड़ा, यह जानकरी सीआरआई के एक अन्य प्रोग्राम में इससे पहले भी प्रसारित की जा चुकी थी, सो कृपया इस तरह की पुनरावृत्ति से बचें तो अच्छा लगेगा। कमज़ोर नज़र कैसे बन सकती है मुसीबत,इसका उदाहरण खिलौना मगरमच्छ को देख उसे असली समझने का किस्सा सुन भली-भांति समझ में आ गया। इराक़ में आईएस की गोलियों के बीच कूद अपनी बहन की जान बचाने वाले भाई को हमारा सलाम। चीन के एक आशिक द्वारा 99 आई फ़ोन-6 एकसाथ प्रपोज करने के बावज़ूद लड़की का ना करना उसके त्याग को दर्शाता है, वैसे दुनिया में सिरफिरे लोगों की कमी नहीं है। न्यूयॉर्क में बर्गर खाकर वज़न घटाने के चक्कर में अपना सर्वस्व लुटाने वाले व्यक्ति पर हमें तरस आता है, वैसे विज्ञापन भी कुछ ऐसे होते हैं,जो इन्सान की मतिभ्रष्ट कर देते हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोबरा नामक वनस्पति द्वारा मनुष्य को अपने जबड़े में जकड़ने, मनुष्य के शरीर में इतना लोहा होना कि उससे एक कील बन सकती है, जानकरी काफी गज़ब की लगी। लक्ष्य की परिभाषा के साथ, जीवन में क्यों है ज़रूरी लक्ष्य का निर्धारण-अखिलजी की यह सीख काफी प्रेरक लगी। एटीएम के साथ कोई आपका अपहरण कर ले, इस मिसाल के साथ एटीएम की संवेदनशीलता समझाने के लिये भी धन्यवाद। हंसगुल्लों में सन्ता का लड़की देखने जाने वाले जोक के साथ सरदारों वाला ऑडियो भी काफी ज़ोरदार रहा। धन्यवाद।

    मीनू- पत्र भेजने और हमारा कार्यक्रम की सराहना करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सुरेश अग्रवाल जी। दोस्तों, अगला पत्र भेजा है ग्रेटर नोएडा से विजय शर्मा जी ने। विजय जी लिखते हैं... संडे की मस्ती कार्यक्रम हर बार की तरह इस बार भी हमारा मनोरंजन करने में कामयाब रहा। यह कार्यक्रम सुनकर मजा आ जाता है। इसमें तमाम अजब-गजब और रोचक बातें होती हैं, साथ ही मोटिवेशनल स्टोरी और कुछ अहम् जानकारियां होने से इस कार्यक्रम में चार चाँद लग जाते हैं। हमारे श्रोता मित्र सादिक जी कहना बिल्कुल सही है कि संडे की मस्ती कार्यक्रम सीआरआई का नं-1 कार्यक्रम है। धन्यवाद।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया विजय शर्मा जी। हमें खुशी हुई यह जानकर की आपको हमारा यह कार्यक्रम पसंद आ रहा है और आप हमें पत्र भेजकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। आपका एक बार फिर बहुत-बहुत धन्यवाद। चलिए बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा है पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी ने। भाई देवाशीष जी ने लिखा हैं.... निहाहो, मुझे संडे की मस्ती कार्यक्रम सुनना बहुत पसंद है। इसमें रोचकदार और मनोरंजक जानकारियां होती है। 16 नवम्बर के इस अंक में मालूम हुआ कि ATM के पासवर्ड को रिवर्स तरीके से डालने से सुरक्षित बचा जा सकता है। इसके अलावा अन्य सभी बातें मजेदार और रोचक लगी। गाने भी बहुत मस्त लगे। धन्यवाद।

    मीनू- आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद देवाशीष गोप जी। आपने हमें पत्र भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दी। शुक्रिया। चलिए दोस्तों, अजब-गजब बातों का पिटारा खोलने से पहले सुनते हैं यह एक बढिया और मीठा गाना।

    (गाना-1)

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040