Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-11-02
    2014-11-03 15:45:56 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेंरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    लिली- हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे सभी के चहेते भाई सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखते हैं.... ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत क्रेडिट कार्ड को लेकर अमेंरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसी शख़्सियत द्वारा शर्मिंदगी उठाये जाने की बात सुनी। मेंरी राय में इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाया जाना चाहिये, क्यों कि यह पूरी तरह एक तकनीकी विषय है। हाँ, संसार की सबसे ऊँची ब्लॉसम नामक गाय, जो कि अमरीका में है और जिसकी उम्र 13 साल,वज़न 907 किलोग्राम एवं ऊँचाई 193 सेन्टीमीटर है, जानकारी काफी अनूठी लगी। निश्चित तौर पर गाय की मालकिन पेटी हेंसन को उस पर नाज़ होगा। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी कलर्स चैनल पर दिखाये जाने वाले अनुपम खेर के टीवी शो में दिखाई देंगे, जिसे देखने की हमें भी उत्सुकता हुई। पांच मिनट में सौ बार पुश-अप लगाने वाली 81 वर्षीय चीनी दादी माँ ली कवचंग को हमारा सलाम।कार्यक्रम में मानव शरीर से सम्बंधित कुछ हैरान करने वाली बातें तथा कहानी चार मोमबत्तियां एवं चीन के महान दार्शनिक की खोपड़ी वाली कहानी अत्यन्त प्रेरक लगीं। साधारण उपायों से घर की खुशहाली और जब बचपन में हिटलर की चित्रकार बनने की हसरत पूरी नहीं हुई, तो उसने कैसे सृजन के बजाय विध्वंस का मार्ग अपनाया, जानकारी दिल को छू गई। कार्यक्रम में पेश सन्ता-बंता के जोक्स का तो कहना ही क्या ! धन्यवाद।

    अखिल- हमारा कार्यक्रम सराहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। दोस्तों, हमें अगला पत्र भेजा हैं सउदी अरब से हमारे भाई सादिक आजमी जी ने। भाई सादिक जी लिखते हैं.... आदाब, आज दिनांक 26 अक्तूबर का साप्ताहिक और लोकप्रियता के झंडे गाड़ चुका सीआरआई का नम्बर वन कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का ताज़ा अंक एक बार फिर मस्त-मस्त लगा। पिछले अंक में श्रोता भाईयों की प्रतिक्रियाओं को कार्यक्रम में शामिल न किये जाने का कारण जानकर हर गिले-शिकवे दूर हो गये।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040