Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-09-28
    2014-09-30 15:02:42 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं अपनी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स, जिसके बिना हमारा कार्यक्रम होता है अधूरा।

    लिली- हमें पहला पत्र मिला हैं सउदी अरब से हमारे भाई सादिक आजमी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं... नमस्कार दिनांक 21 सितम्बर की सभा में ताज़ा समाचारों का जायज़ा लेने के बाद अपना पसंदीदा और cri का नम्बर वन कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का ताज़ा अंक सुना जिसे प्रस्तुत किया हमारे चहेते होस्ट अखिल जी और मीनू जी ने ! कार्यक्रम की शुरूआत उसी चित परिचित अंदाज़ मे यानी हमारी प्रतिकृयाओं के साथ किया जाना अच्छा लगा पर समय के अभाव के चलते और अधिक श्रोता मित्रों के पत्र को शामिल न किया जाना कष्टदायी लगा।

    अखिल- सादिक जी आगे लिखते हैं..... आजकी पहली रिपोर्ट मे पाकिस्तान की जनता द्वारा जागरूकता दिखाते हुए फ़्लाइट पीके 370 के लेट होने के कारणों पर विरोध कर दो सांसदो को लज्जित करने की घटना प्रेरणादायी लगी। ये बात सच है कि हमें अपने मूल अधिकार की रक्षा स्वंय करने हेतु सदैव तत्पर रहना होगा और इस प्रकार गलत कार्यो का विरोध करना होगा तभी जाकर नियम और कानून मे सुधार सम्भव होगा!

    आगे लिखते हैं... दूसरी रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि जॉर्ज नामक व्यक्ति ने फोटो खींचने और अद्धभुत नज़ारे को capture करने हेतु कैसे खुद की जान को जोखिम में डाल दी। हालांकि वह बच गये पर इस प्रकार की हरकत सही नहीं है। ख़ैर रोचकता हेतु रिपोर्ट का सुनवाया जाना अच्छा लगा पर इससे भी चार कदम आगे सऊदी अरब की राजधानी रियाद की वह घटना रही जिसमें लड़की के भाई ने अपनी बहन की शादी की रज़ामंदी हेतु आईफोन 6 की मांग रखी जो हास्यप्रद लगी।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040