Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-09-07
    2014-09-14 20:03:46 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है मीनू जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों, आप सभी को मीनू का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए शुरू करते हैं मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़े जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स। हमें पहला पत्र मिला हैं सउदी अरब से हमारे भाई सादिक आजमी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं... नमस्कार, दिनांक 31 अगस्त को अगस्त महीने का आखिरी कार्यक्रम सण्डे की मस्ती सुना जिसे प्रस्तुत किया चित परिचित अखिल जी और मीनू जी ने जो हर बार से थोड़ा हटकर था यानी बॉलीवुड की 100वीं वर्षगांठ और चीन-भारत मैत्री वर्ष को समर्पित विशेष अंक था। जिस प्रकार चीन भारत मैत्री वर्ष अपनी कामयाबी के नए आयाम तय कर रहा है और इस बीच आर्थिक सुधारों पर चिंतन मंथन का क्रम जारी है उसी बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान को महत्व देने हेतु इन कोशिशों को उजागर करने का cri द्वारा प्रयास प्रशंसनीय लगा। इस विशेष प्रस्तुति हेतु हम सभी श्रोता आपके आभारी हैं।

    मीनू- आगे सादिक भाई लिखते हैं... चीन में विदेशी फिल्मों की प्रदर्शनी की संख्या में चीन सरकार की बढ़ोत्री की खबर सुखद है। इस प्रकार चीनी जनता और अधिक अलग-अलग देशों के कल्चर को समझ पाएँगे और आपसी समझ बढ़ा सकेंगे। कहते हैं कि फ़िल्में किसी भी देश की सामाजिक जीवन और संस्कृति का आइना होती हैं। यह जानकर अच्छा लगा कि आगामी दिनों में इसी प्रकार की प्रदर्शनी चीन के अन्य शहरों में करने की योजना है और इस कोशिश में भारतीय राजदूत अशोक कंठ जी के विचार सराहनीय है। इस विशेष अंक की प्रस्तुति पर अखिल जी को आभार व्यक्त करता हूं।

    अखिल- हमें अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सादिक भाई। हमें खुशी हुई यह जानकर की आपको यह हमारा चीन में बॉलीवुड स्पेशल अंक पसंद आया। एक बार फिर शुक्रिया। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हम सभी के चहेते भाई और सीआरआई मोनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखते हैं... देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों का ज़ायज़ा लेने बाद साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" पूरे मनोयोग से सुना। चीन में बॉलीवुड शीर्षक प्रस्तुति सुन कर लगा कि इन दिनों चीन में भारतीय फ़िल्मों की धूम से पूरा चीन भारतमय हो गया है। यह भारत-चीन बढ़ते रिश्तों का द्योतक भी है। चीन में आयोजित 2014 भारतीय फिल्मोत्सव पर राजदूत अशोक कण्ठ, फ़िल्म डिविजन की श्रीमती निरुपमा तथा फ़िल्म निर्माता हर्ष देशपाण्डे से भाई अखिल पाराशर द्वारा की गई विस्तृत बातचीत सुन पता चला कि भारत-चीन ज़ल्द ही संयुक्त रूप से चीन में डॉक्टर कोटनिस के जीवन पर आधारित एक त्रिआयामी फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इसके अलावा यह जानकारी भी मिली कि चीन प्रतिवर्ष एक निश्चित संख्या में ही अपने यहाँ विदेशी फ़िल्मों के प्रदर्शन की इज़ाज़त देता है, जो संख्या वर्तमान में 30 है। ऐसे में बड़ी तादाद में चीन में भारतीय फ़िल्मों का प्रवेश और फ़िल्मोत्सव का आयोजन एक बड़ी उपलब्धि नहीं, तो क्या है ! आज की प्रस्तुति इतनी दिलकश और जीवन्त बन पड़ी कि चीन में भारत की झलक देखने को मन मचल उठा। खैर, चीन आना सम्भव न भी हुआ, तो हम आपकी सरस प्रस्तुति से ही काम चला लेंगे, जो कि क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।

    मीनू- हमारे कार्यक्रम की सरहाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। हमें खुशी हुई कि आपको हमारा यह विशेष अंक पसंद आया। चलिए.. अह बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ जिसे पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल जी ने भेजा हैं। बिधान जी लिखते हैं.... ताजा समाचार सुनने के बाद साप्ताहिक सण्डे की मस्ती कार्यक्रम सुना। इस कार्यक्रम में सादिक जी द्वारा भेजे गये जोक्स बहुत अच्छे लगे। चीन में बॉलीवुड शीर्षक संडे की मस्ती कार्यक्रम में अखिल जी ने चीन में भारतीय फिल्म महोत्सव पर विशेष जानकारी दी और राजदूत अशोक कण्ठ, भारत सरकार के फ़िल्म डिविजन की डायरेक्टर निरुपमाजी और प्रोडयूसर हर्ष देशपाण्डे जी के साथ बातचीत सुनवाई, जो बेहद काबिल-ए-तारिफ लगी । धन्यबाद इस शानदार प्रस्तुति के लिए।

    अखिल- अपना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद बिधान चंद्र सान्याल जी। दोस्तों, हमें राजस्थान, चुरू जिला से सुरेश सामारिया जी ने पत्र भेजा है। उन्होंने लिखा हैं....नमस्कार, मुझे आपके सभी प्रोग्राम बहुत अच्छे लगते है, लेकिन सबसे अच्छा संडे की मस्ती लगता है। इसमें मस्ती, मनोरंजन के साथ-साथ उम्दा जानकारियां मिलती हैं। आपका कार्यक्रम सुनकर दिल खुश हो जाता है। 24 अगस्त के अंक में दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी की जानकारी अच्छी लगी। इसके अलावा लतीफ़े और अन्य जानकारियां भी लाजवाब थी।

    मीनू- सुरेश सामारिया जी! हमें पत्र भेजने के लिए और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा करते हैं कि आप हमें आगे भी हमें लेटर भेजते रहेंगे। चलिए दोस्तों, मस्ती की पाठशाला शुरू करने से पहले सुनते हैं एक गाना।

    (गाना-1)

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040