Web  hindi.cri.cn
    छत्तीसगढ़ में श्रोता दिवस
    2014-09-09 16:14:42 cri
    20140903


    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    वनिता:सभी श्रोताओं को वनिता का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के प्रोग्राम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    दोस्तो, आज का पहला खत भेजने वाले हैं, सऊदी अरब से मुहम्मद सादिक आजमी। वे लिखते हैं कि आपकी वेबसाइट पर हर रोज़ विज़िट करना अब हमारी दिनचर्या में सम्मिलित है ।आज लेख पढ़कर ज्ञात हुआ कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा और प्रदेश के दूसरे सबसे बडे शहर शिकाजे के बीच रेलवे लाइन 15 अगस्त को औपचारिक रूप से खोली गयी जिसपर हम सभी तिब्बत वासियों को बधाई देते हैं सच है कि इससे ल्हासा-शिकाजे रेलवे लाइन से तिब्बत में यातायात की स्थिति बेहतर होगी और इससे तिब्बत के आर्थिक उत्थान में भी बढ़ावा मिलेगा।और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के उप-निदेशक वांग सुंग पिंग ने बताया कि इस रेलवे लाइन के संचालन से अधिक पर्यटक शिकाजे का दौरा करेंगे। यह हिमालय पहाड़ पार बृहद पर्यटन क्षेत्र की स्थापना का सपना पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। विशेषज्ञों के विचार में ल्हासा-शिकाजे रेलवे लाइन खुलने से छिंगहाई तिब्बत रेलवे लाइन चीन, नेपाल और भारत के बीच ज़मीनी बंदरगाहों के अधिक नज़दीक पहुंच चुकी है जो सराहनीय है भीतरी चीन के टेक्सटाइल उत्पाद, वस्त्र, जूते, इलेक्ट्रोनिक वस्तु, मशीन और कृषि उपज का दक्षिण एशिया में निर्यात करना अब अधिक आसान होगा। इससे तिब्बत के वैदेशिक व्यापार में तेजी आएगी साथ में भारत के साथ ब्यापार को और बढ़ावा मिलेगा। इस रिपोर्ट के प्रकाशन हेतु आपका धन्यवाद।

    वनिता:वे आगे लिखते हैं कि दूसरा ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेल 16 अगस्त की रात चीन के नानचिंग शहर में शुरू हो गए, जिसपर हम दिल की अथाह गहराईयों से चीन के समस्थ लोगों को बधाई देते हैं जानकर आपार हर्ष कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मानद अध्यक्ष जैक्स रोगे, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी इस मौके पर मौजूद रहे। जो इसके सफल होने का प्रमाण है । उद्घाटन समारोह में भविष्य पर रोशनी डालें नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। इसमें 4 हजार अभिनेताओं स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया और चीन, द.कोरिया और रूस के ४ गायकों ने थीम सौंग प्रस्तुत किया। वर्तमान युवा ओलंपिक में कुल 28 बड़ी प्रतिस्पर्धाएं और 222 छोटी प्रतिस्पर्धाएं होंगी

    अनिलः आज के प्रोग्राम में दूसरा पत्र हमें भेजा है पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल ने। लिखते हैं कि मुझे यहे जानके बहुत खुशि मिली कि अगले 21 से 27 अगस्त 2014चीन की राजधानी पेईचिँग मेँ भारतीय फिल्म महोत्सब का आयोजन हो रहा है । फिल्मो के माध्यम से भी भारत -चीन संबंधॉ को बेहतर और मजबुत बनाया जा सकता है । भारत और चीन के फिल्ममेकर्स को एक साथ काम करना चाहिए ताकि दोनॉ देशॉ के बीच नजरदीकियां बढ़ाई जा सकेँ । मुझे यकीन है कि भारत -चीन संबंधॉ को हर दिसा मेँ आगे बढ़ाने के जो प्रयास हुए हैँ ये आगे भी जारी रहेँगे ।

    उधर, मुझे हमारे प्रिय त्रैमासिक "सेतु संबंध " के अंक 4 मिल गयी । इतने कलारफुल रोचक और ज्ञानबर्धक जानकारी समेत त्रैमासिक मिलने पर बहुत अच्छे लगा। मुझे इस त्रैमासिक मेँ लिखी गयी इस बाते - "राष्ट्रॉ के बीच शांति और सौहार्द बढ़ाने का सेतु ....!!!" बहुति अच्छा लगा । बास्तब में आज बड़ी खुशी की बात है कि भारत और चीन का संबंध लगातार सुधरने के साथ दोनॉ देशॉ की दोस्ती दिन ब दिन गहरी होती जा रही है। पेपर और प्रच्छद का जितने भी प्रशंसा कि जाए ये कम होगी । हर लेख मेँ भारत व चीन के भिन्न भिन्न जानकारी दी गयी है जो पढ़ने से आम जानकारी प्राप्त कर सकते हैँ। यह त्रैमासिक पढ़कर हर पाठक न सिर्फ़ भारत के राजनीति व सँस्कृति तथा चीन भारत रिस्ते , चीनी संस्कृति और स्बादिष्ट चीनी ब्यंजन , भारत व चीन के आर्थिक बिकास आदि जानकारी ले सकते है। इसके साथ साथ इस त्रैमासिक मेँ भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का परिचय देने भी प्रयास किया गया है। लेकिन सेतु संबंध त्रैमासिक मेँ सी आर आई श्रोता पाठकॉ और सेतु संबंध की पाठकॉ को कोई स्थान न देना दुःखद के बात है। मुझे बिश्वास है कि अगले अंक मेँ पाठकॉ की मतामत जरूर प्रकाश करने की कौशिश करेंगे । यदि पत्र का कोई बात ठीक न हो , तो मुझे बताइए ।

    वनिता:दोस्तो, अगला खत भेजा है कोलकाता से तरुण मंडल ने। वे लिखते हैं कि "आपकी नज़र में चीन" शीर्षक मत सर्वेक्षण आयोजन करने के लिए सीआरआई-हिंदी विभाग को बहुत बहुत धन्यवाद। मैं बड़ी ख़ुशी से पांच प्रश्नों का जवाब भेज दिया। सीआरआई-हिंदी सेवा सुनने वाले सभी श्रोताओं से मेरा निवेदन है कि इस मत सर्वेक्षण में उत्साह के साथ हिस्सा लीजिए और आशा है कि इस आयोजन से हम सब लाभान्वित होंगे। मैं आप से जानना चाहूंगा चीन में गरीबी उन्मूलन का अर्थ क्या है? दोस्तो, गरीबी उन्मूलन का मतलब है सरकार की कुछ नीतियों और सहायता से गरीब क्षेत्रों में आर्थिक विकास को आगे बढाया जाए, ताकि इन क्षेत्रों में जी डी पी बढ किया जाए और लोगों के जीवन की स्थिति को उन्नत किया जाए।

    अनिलः दोस्तो, अब पेश है बिहार से हेमंत कुमार का खत। वे लिखते हैं कि नी हाव! खुशी के साथ सूचित करना है कि 20 अगस्त को शाम की सभा मेँ देश-विदेश का ताजा समाचार सुनने के बाद साप्ताहिक कार्यक्रम 'आपका पत्र मिला' मेँ विभिन्न श्रोताओँ के बहुमूल्य विचार सुनने को मिला। श्रोताओँ की प्रतिक्रिया एवं सुझाव के कारण अच्छे अच्छे कार्यक्रम तैयार करने का आइडिया प्राप्त होता है। साथ ही मेरे द्वारा पुछे प्रश्न का जवाब भी दिया गया, जिसमेँ चीन मेँ अनाथ बच्चोँ को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओँ के बारे मेँ बताया गया। चीनी सरकार द्वारा अनाथ बच्चोँ के लिए जो सुविधाएं दे रही है, वह प्रशंसनीय है। भारत सरकार भी अनाथ बच्चोँ के लिए अगर इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराए तो उपयुक्त होगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के नियमित श्रोता देव शंकर चक्रवर्ती का साक्षात्कार प्रशंसनीय रहा, देव शंकर एवं उनके दोस्तोँ द्वारा सीआरआइ के प्रचार-प्रसार के लिए अमरनाथ यात्रा के दौरान जो गतिविधि आयोजित किया गया, वह तारीफ करने योग्य है। धन्यवाद!

    वनिता:दोस्तो, अब समय हो गया है प्रोग्राम को आगे बढ़ाने का। नेक्स्ट खत हमें भेजा है एसबीएस वर्ल्ड श्रोता क्लब से एस बी शर्मा ने। वे लिखते हैं कि सन्डे की मस्ती के कार्यक्रम में आप ने चीन में घटने वाले अजब गजब के किस्से कहानियो की चर्चा की जो बहुत पसंद आया दूसरे जगहों की घटनाये, खासकर भारत में घटने वाले अजब गजब के खिस्से यहाँ के मिडिया से सुनने और पढ़ने को मिल ही जाता है हम सी आर आई चीन से जुड़े विषय वास्तु जानने के लिए सुनते है आज के प्रोग्राम में ऐसे घटनाओ का जिक्र ज्यादा था इसलिए बहुत पसंद आया पेट्रोल पमप में धोखा धडी से बचने के उपाय और सावधानी आपने श्रोताओ को बताया जो बहुत उपयोगी है चीन के एक चिड़ियाघर में एक पाण्डा द्वारा एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने की घटना आपने बताई इस लुप्त प्राय जीव द्वारा तीन बच्छे को जन्म देने की घटना स्वागत योग्य और ख़ुशी देने वाला है पांडा को एक साथ ज्यादा बच्चे होने से इस जीव के संरक्षण में मदद मिलेगी।

    अनिलः वे आगे लिखते हैं कि चंद्रिमा जी द्वारा प्रस्तुत मैत्री की आवाज कार्यक्रम भारत और चीन के रिश्ते को बढाने के साथ हिंदी के प्रचार प्रसार करने में भी सी आर आई के तरफ से अहम भूमिका निभाता है इस कार्यक्रम भारत और चीन सहित दुनिया के हिंदी के विद्वानो से बात चित कर उनके राय को प्रसारित किया जाता है दुनिया में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए कौन कौन से कदम उठाये जा रहे है इसकी जानकारी हमें प्राप्त होती है इतना ही नहीं चीन और भारत में इससे सम्बंधित क्या गतिबिधिया हो रहीं है और वर्तमान में हिंदी भाषा की स्थिति क्या है यह भी जानने को मिलता है इसी क्रम में दिनाक १८/८/१४ को अखिल परासर जी द्वारा चीन में हिंदी के लिए समर्पित भारतीय िदवान डॉक्टर अनिल कुमार राय जी से बात चित की गई जिसमे अनेक जानकारिया हमें सुनने को मिली वैसे यह प्रोग्राम पहले प्रसारित किया जा चूका है पर हिंदी के प्रचार हेतु नया ही लगता है ऐसे कार्यक्रम हिंदी को बढ़वा देने में बहुत मदद देते है सी आर आई भारत के अलावा हिंदी का प्रचार प्रसार करने वाला दूसरा बड़ा माध्यम है चाइना से सी आर आई हिंदी प्रसार दुनिया भर में तेजी से कर रहा है इसके लिए सी आर को बहुत बहुत धन्यवाद

    वनिता:दोस्तो, एस बी शर्मा जी यह भी कहा कि यह जानकार बहुत ख़ुशी हुई की भारतीय प्रोफेसर प्रियदर्शी मुखर्जी को चीनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष योगदान पुरस्कार से नवाजा गया है उन्हें २६ अगस्त को पेइचिंग के जन बृहद भवन में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार दिया जायेगा सी आर आर के माध्यम से मिस्टर मुख़र्जी को बहुत बहुत बधाई और चीन सरकार को धन्यवाद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मुखर्जी जी भारत में सबसे प्रसिद्ध अनुवादकों में एक है उन्होंने "चीनी जेल में हो ची मिन्ह की जेल डायरी" "लूशून कविता(बंगाली अनुवाद)","चीनी समकालीन माला(हिन्दी अनुवाद)"और "ऐछिंग कविता एवं दंतकथाएं(बंगाली अनुवाद)"आदि का अनुवाद किया है । मुखर्जी बाबू ने चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आवाजाही के लिए व्यापक योगदान दिया है।

    अनिलः दोस्तो, अगला पत्र हमें भेजा है बिलासपुर छत्तीसगढ़ से चुन्नीलाल कैवर्त ने। लिखते हैं कि 2014-चीन भारत मित्रवत वर्ष के सांस्कृतिक महोत्सव 'भारतीय उत्सव की झलक' के अंतर्गत चीन की राजधानी पेईचिंग में वर्ष 2014- भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रशंसनीय और सार्थक प्रयास है !चीन में भारतीय फिल्म महोत्सव की सफलता का कामना करते हैं !

    वनिता:दोस्तो, अब पेश है रायपुर से अशोक बजाज का खत। लेखिते हैं कि छत्तीसगढ़ में श्रोता दिवस के अवसर पर 20 अगस्त को अखिल भारतीय श्रोता सम्मलेन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह सम्मलेन भाटापारा के अग्रसेन भवन में हुआ. जिसमें देश भर के लगभग 300 श्रोताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में पुराने फिल्मों के एलबम, प्राचीन वाद्य यंत्रो, देश भर में पाए जाने वाले पत्थरों, पुराने सिक्कों एवं पिछले कार्यक्रमों के तस्वीरों की नयनाभिराम प्रदर्शनी भी लगाई गई. गीत- संगीत का भी रोचक कार्यक्रम हुआ तथा पुराने फ़िल्मी गीतों के संग्रह की सी.डी. का विमोचन किया गया.

    अनिलः वे आगे लिखते हैं कि सम्मलेन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ लिसनर्स क्लब के संयोजक अशोक बजाज थे तथा अध्यक्षता विधायक शिवरतन शर्मा ने की . कार्यक्रम में विविध भारती मुंबई के एनाउन्सर कमल शर्मा एवं राजेंद्र त्रिपाठी के अलावा आकाशवाणी बिलासपुर व अम्बीकापुर के एनाउन्सर विशेष रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अशोक बजाज ने कहा कि संचार क्रांति के इस युग में रेडियो की महत्ता आज भी कायम है विशेषकर भारत जैसे विकासशील देश में रेडियो आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने विभिन्न देशों के रेडियो स्टेशनों द्वारा चलाये जा रहे हिन्दी सर्विस का जिक्र करते हुए कहा कि लोग भले ही अपने अपने देश की सीमाओं से बंधें हो लेकिन तरंगों को किसी देश की सीमा से नहीं बांधा जा सकता. श्री बजाज ने कहा आज दुनिया में संचार के अनेक साधन विकसित हो चुके है परन्तु उसमें फूहड़ता व अश्लीलता ज्यादा होती है, यही वजह है कि आज समाज में नैतिक मूल्यों में गिरावट आ रही है. उन्होंने ने कहा कि टेलीविजन के कार्यक्रमों को हम भले ही परिवार सहित बैठकर नहीं देख सकते हो लेकिन रेडियों के कार्यक्रमों को हम परिवार सहित बैठकर सुन सकते है. श्री बजाज ने भाटापारा के श्रोताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के श्रोता सर्वाधिक सजग ,सक्रिय व जागरुक होने के कारण इस शहर की कीर्ति चारों तरफ फैली हुई है. श्री बजाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ से प्रारंभ हुई श्रोता दिवस मनाने की परंपरा अब पूरे देश में शुरु हो चुकी है. उन्होंने कहा कि लिसनर्स-डे मनाने की परंपरा की शुरुवात वर्ष 2008 में छत्तीसगढ़ के श्रोताओं ने की थी तथा देश भर के श्रोताओ से 20 अगस्त को यह पर्व मनाने की अपील की थी. फलस्वरूप यह पर्व अब देश के अधिकांश हिस्सों में मनाया जा रहा है. ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से श्रोताओं में जाग्रति आती है.

    सम्मलेन में आकाशवाणी के एनाउन्सर श्रीमती संज्ञा टंडन, हरिश्चन्द्र वाद्यकार, महेंद्र साहू, लौकेश गुप्त, आर. चिपरे के अलावा रेडियो के वरिष्ठ श्रोता परसराम साहू, हरमिंदर सिंह चावला, बचकामल, रतन जैन, कमलकांत गुप्ता, सुरेश सरवैय्या, विनोद वंडलकर, कमल थवानी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

    वनिता:दोस्तो, आज का अंतिम खत पेश है केसिंगा ओड़िशा से सुरेश अग्रवाल का। लिखते हैं कि 31 अगस्त को "सण्डे की मस्ती" भी पूरे मनोयोग से सुना। चीन में बॉलीवुड शीर्षक प्रस्तुति सुन कर लगा कि इन दिनों चीन में भारतीय फ़िल्मों की धूम से पूरा चीन भारतमय हो गया है। यह भारत-चीन बढ़ते रिश्तों का द्योतक भी है। चीन में आयोजित 2014 भारतीय फिल्मोत्सव पर राजदूत अशोक कण्ठ, फ़िल्म डिविजन की श्रीमती निरुपमा तथा फ़िल्म निर्माता हर्ष देशपाण्डे से भाई अखिल पाराशर द्वारा की गई विस्तृत बातचीत सुन पता चला कि भारत-चीन ज़ल्द ही संयुक्त रूप से चीन में डॉक्टर कोटनिस के जीवन पर आधारित एक त्रिआयामी फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इसके अलावा यह जानकारी भी मिली कि चीन प्रतिवर्ष एक निश्चित संख्या में ही अपने यहाँ विदेशी फ़िल्मों के प्रदर्शन की इज़ाज़त देता है, जो संख्या वर्त्तमान में तीस है। ऐसे में बड़ी तादाद में चीन में भारतीय फ़िल्मों का प्रवेश और फ़िल्मोत्सव का आयोजन एक बड़ी उपलब्धि नहीं, तो क्या है ! आज की प्रस्तुति इतनी दिलकश और जीवन्त बन पड़ी कि चीन में भारत की झलक देखने को मन मचल उठा। खैर, चीन आना सम्भव न भी हुआ, तो हम आपकी सरस प्रस्तुति से ही काम चला लेंगे, जो कि क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। धन्यवाद।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और वनिता को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040