Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-08-17
    2014-08-18 14:35:00 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल-, चलिए दोस्तों... अब हम मस्ती की पाठशाला शुरू करते हैं, पर उससे पहले आपके प्यारे खत और लेटर्स पढ़े जाएंगे। हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे भाई और सीआरआई मोनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखते हैं.... 10 अगस्त को "सण्डे की मस्ती" का रक्षाबंधन स्पेशल सुना, जो कि काफी भावपूर्ण लगा। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के अलावा इस पर्व से जुडी तमाम धार्मिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जानकारियां अत्यन्त सूचनाप्रद लगीं। उसके बाद अपने भाई से हज़ारों मील दूर चीन में बसी एक बहन मैत्री शर्मा से ली गई भेंटवार्ता सुनी, जिनके भावपूर्ण उदगार और अनुभूति सीधे दिल में उतर गये। भले ही आधुनिक तकनोलॉजी उपस्थिति का एहसास कराती हो, राखी के अवसर पर भाई-बहन का परस्पर दूर होना मन में एक टीस तो पैदा करता ही है। बातचीत के समापन पर बहन मैत्री ने जब "मेरे भैया मेरे चन्दा मेरे अनमोल रतन........ गुनगुनाया, तो हमारी भी आँखें छलक उठीं। हाँ, आज के कार्यक्रम में राखी के अवसर पर बहनों को उपहारस्वरुप दी जा सकने वाली कुछ डिवाइसेस की जानकारी भी काफी उम्दा लगी। इस भावपूर्ण और दिलकश प्रस्तुति हेतु हार्दिक धन्यवाद।

    लिली- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सुरेश अग्रवाल जी। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला हैं झारखंड से एस.बी. शर्मा जी का। एस.बी. शर्मा जी लिखते हैं....10 अगस्त को "सन्डे की मस्ती" का प्रोग्राम रक्षाबंधन स्पेशल था। काफी भावनात्मक त्यौहार होने के कारण और सुन्दर गानों से सजे आज का प्रोग्राम बहुत बढ़िया लगा। इस दिन पूरे भारत वर्ष में रक्षा बंधन बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040