Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-08-03
    2014-08-04 14:22:59 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- दोस्तों, सबसे पहले आप सभी को ईद की और तीज की ढेर सारी बधाई। चलिए... अब हमारी मस्ती की पाठशाला शुरू होती है, पर उससे पहले आपके प्यारे खत और लेटर्स पढ़े जाएंगे। हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे भाई और सीआरआई मोनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखते हैं.... साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का मेरे अलावा तमाम मित्रों और परिजनों को भी बेताबी से इन्तज़ार था और कार्यक्रम सुन कर सभी बेहद खुश हैं। वैसे भी आज के अंक में पेश तमाम जानकारी काफी उम्दास्तर की है। दुलार से अपनी बेटी को सभी राजकुमारी कहते हैं,परन्तु वर्जीनिया के एक पिता द्वारा अपनी बेटी को सचमुच की राजकुमारी बनाया जाना अत्यन्त रोमांचक और हृदयस्पर्शी लगा। नार्थ-वेस्ट दिल्ली में दिल्ली जलबोर्ड द्वारा लगाये गये जल-एटीएम भले ही भारत में पहले हों, पेइचिंग में तो ऐसी वाटर वेंडिंग मशीनें पहले से विद्यमान हैं, आपको पहले उनका ज़िक्र करना चाहिए था। शुभ-अशुभ पर स्वामी विवेकानंद का चिन्तन बिलकुल व्यावहारिक लगा, वास्तव में हमें शुभ-अशुभ की चिंता किये बिना नेककार्य करते रहना चाहिये। और हाँ, इन दिनों हाइवे पर सक्रिय शातिर आपराधिक गिरोहों द्वारा रात के समय चलती कार के स्क्रीन पर अण्डा फेंक कर लूटने की वारदातों को अंज़ाम देने जैसी घटनाओं से सावधान करने हेतु हार्दिक साधुवाद। हंसगुल्लों के दौर में आज आपने इतना हंसाया कि हँसते-हँसते पेट में बल पड़ गये। फिर चाहे वह लड़की द्वारा लड़के से चाँद लाने का आग्रह किया गया हो या कि ट्रेन में मिश्राजी द्वारा टैप बन्द न करने का किस्सा, सब कुछ बुरी तरह गुदगुदा गया। पिता द्वारा बेटे को ग़लत ढंग से करवाये गये होमवर्क के ऑडियो के तो कहने ही क्या ! चीन और रूस के बावर्चियो द्वारा कुल 112 मीटर लम्बा कबाब बनाये जाने का किस्सा रिकॉर्ड बनाने वालों के लिये ही अच्छा है। वैसे न्यूयॉर्क की हवालात में एक कैदी द्वारा पुलिस अधिकारी के नाम पिज़्ज़ा मंगवाया जाना और इटली में एक गाँव को ऑनलाइन बेचने की पहल काफी रुचिकर लगी। हाँ, अखिलजी की दरिया और झरने की कहानी में तो मानों जीवन का फ़लसफ़ा छुपा हुआ था। इतनी रोचक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुति के तहेदिल से शुक्रिया।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040