Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-07-20
    2014-07-22 15:52:32 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- दोस्तों, अब हम शुरू करते हैं आपके लेटर्स और कमेंट्स पढ़ने का सिलसिला। हमें पहला पत्र मिला हैं सउदी अरब से भाई सादिक आजमी जी का। सादिक जी लिखते हैं.... नमस्कार। आज दिनांक 13 मई का साप्ताहिक कार्यक्रम हमेशा से थोड़ा हट के लगा यानी इसमे आज परिवर्तन देखने को मिला। गानों की संख्या कम कर इसे और रोचक बनाने हेतु इंटरव्यू शामिल करना सुखद अनुभव लगा, पर आज इसमे दिव्या दत्ता जी से सुनवाई गई बातचीत खराब रिकार्डिंग के चलते मज़ा किरकिरा कर गई। कृप्या आवाज़ की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया करें। यह क्रम अच्छा है इसे जारी रख कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाया जा सकता है। आज की पहली रिपोर्ट दिल दहला देने वाली घटना पर आधारित कहानी से ज्ञात हुआ कि किस प्रकार चीन के हुपई प्रान्त मे रहने वाले हू बचपन मे हाई वल्टेज तार से करंट लगने से अपने दोनों हाथ गवाँ बैठे। पर उन्होंने अपनी हिम्मत नही गंवाई और तब से लेकर आजतक वह अपने सारे काम अपने पैरों से करते हैं जो हमारे लिये प्रेरणादायी है।

    लिली- दूसरी रिपोर्ट भी अचरज मे डालने वाली थी यानी चीन में सछ्वान प्रांत के एक गाँव की आधी आबादी बौनी है। यान्सी गांव मे रहने वाले 70 लोगों मे से 36 का क़द 3 फिट 10 इंच से लेकर 2 फिट 1 इंच तक सीमित रहना, वाकई सबको हैरान कर देनी वाली बात है। वैज्ञानिक दृष्टि से कोई पुष्टि न हो पाना किसी अभिशाप या कुकर्म का नतीजा लगती है। ख़ैर हक़ीक़त जो भी हो वहां के लोग इस बीमारी से छुटकारा पा ले, यही मेरी कामना है। मीनू जी द्वारा शांगहाई शहर की अदालत मे प्यार का इज़हार कर तलाक़ जैसी घटना का समापन बहुत रोचक लगा। वाकई उस व्यक्ति को दाद देनी चाहिये जिसने एक पल मे सारे झगड़े को ही समाप्त कर दिया।

    अखिल- आगे सादिक जी ने लिखा हैं.... अगली रिपोर्ट में माँ के दूध का क़र्ज़ निभाती नन्ही जान ने वो इतिहास रचा जिसे युगों युगों तक सलाम किया जाता रहेगा। 7 साल के चीनी बच्चे चैन ने माँ की जान बचाने हेतु अपनी किडनी देना और खुद को मौत की आगोश मे पहुँचाना, वाकई यह ख़बर सभी को भावूक कर देगी। इस बच्चे को पूरी दुनियां सलाम करेगी। यह किस्सा हमें संदेश देती है कि चाहे कुछ भी हो जाए हमें अपने दायित्व को नही भूलना चाहिये। सच कहूँ तो यही वह अमृत रस है जिसे पीकर आप हमेशा के लिये इस संसार मे इतिहास के पन्नों मे जीवित हो जाते हैं। इस दिल काे छू लेने वाली सच्ची घटना को सुनवाने हेतु अखिल जी को धन्यवाद।

    लिली- आगे सादिक जी ने लिखा हैं.... दुखियों की सेवा कर खुद को कैसे महान बनाया जा सकता है, यह सीख इटली के सीशो से मिलती है और आजके जोक्स मे सत्य पर आधारित झाड़ू लगाने वाला जोक अच्छा लगा पर जीवन के मूल मंत्र सिखाती अखिल जी की आखिरी कविता ने मन मोह लिया। इस सुंदर प्रस्तुति पर फिर आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सादिक भाई इतनी अच्छी और विस्तृत प्रतिक्रिया के लिए। आपने हमारे साथ अपना ज्ञाण बांटा, उसके लिए भी आपका तहें दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040