Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-07-13
    2014-07-16 14:21:47 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों, आप सभी को मीनू का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- दोस्तों, अब हम शुरू करते हैं आपके लेटर्स और कमेंट्स पढ़ने का सिलसिला। हमें पहला पत्र भेजा हैं केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। भाई सुरेश जी लिखते हैं.... साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का अंक आज पहले कभी के मुक़ाबले अधिक रोचक और परिष्कृत लगा। चीनी दुल्हन ई यांग का गाय पर सवार होकर अपने दूल्हे चंग फू के घर जाना और चीन की इस अनूठी परम्परा से जुडी लोककथा बेहद दिलचस्प लगी। वैसे एक भारतीय होने के नाते मैं ई यांग को गाय की बजाय घोड़ी पर चढ़ ससुराल जाने की सलाह अवश्य देता। कार्यक्रम में चीन की उस तकनीक के बारे में जान कर दांतों तले अंगुली ज़रूर दबानी पड़ी, जिसके तहत पन्द्रह दिनों में तीस से पैंतालीस मंज़िला इमारत खड़ी करना सम्भव है। सिनेमा के दो टिकट न ख़रीद पाने के कारण गर्लफ्रैंड द्वारा अपने ब्यॉयफ्रैंड को छोड़ दिया जाना और फिर अपनी मेहनत के बल पर ब्यॉयफ्रैंड द्वारा इतने पैसे कमा लेना कि बीजिंग के एक मशहूर सिनेमाघर के पूरे टिकट ख़रीद लेना, सचमुच इसे पुरुषार्थ की एक अच्छी मिसाल कहा जायेगा। सुखद बात यह लगी कि अब उन दोनों में पेच-अप हो गया। चीन की प्राचीन अग्नि-चिकित्सा के बारे में दी गई जानकारी भी काफी रुचिकर लगी। राजकुमारी के स्वयम्बर में उसकी नदी के पानी पर चलने की शर्त पूरी करने वाले युवक की बुध्दिमत्ता हमें भी अच्छी सीख दे गई। प्रायवेट कम्पनी में काम करने वालों के उपदेश सम्बन्धी ऑडियो के भी क्या कहने ! फ़ीफ़ा के पांच अनूठे रिकॉर्ड्स में मुझे कोलम्बिया के उम्रदराज़ गोली तथा सबसे छोटे और बड़े सरनेम वाले खिलाडियों सम्बन्धी जानकारी काफी सूचनाप्रद लगी। जोक्स में फ़रारी के लिये अपने अज़ीज़ मित्रों को छोड़ने के अलावा संता-बंता के जोक्स भी आज कुछ नयापन लिये हुये थे, इसलिये रुचिकर लगे। और अन्त में अखिलजी की कविता "पानी से तस्वीर कहाँ बनती है.…एक मीठा-सा सन्देश छोड़ गयी। आज की सुन्दर प्रस्तुति के लिये हार्दिक धन्यवाद।

    मीनू- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। हमें अगला पत्र मिला हैं पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल जी का। बिधान जी ने लिखा हैं....हर हप्ते की तरह 6 जुलाई को भी बहुत उत्साह के साथ संडे की मस्ती कार्यक्रम सुना। आज का कार्यक्रम लाजवाब था। खासकर फीफा वर्लड कप के 5 अनुठे रेकोर्ड और मजेदार चुटकुलों का अडियो सुनवाया जाना बहुत अच्छा लगा।

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद बिधान चंद्र सान्याल जी। दोस्तों, अगला पत्र मिला है सउदी अरब से भाई सादिक आजमी जी का। सादिक जी लिखते हैं.... नमस्कार, दिनांक 6 जुलाई का साप्ताहिक कार्यक्रम सण्डे की मस्ती सुना जिसे प्रस्तुत किया अखिल जी और लिली जी ने। आज का कार्यक्रम हमेशा की तरह रोचक मोहक और ज्ञानवर्धक लगा। कार्यक्रम की पहली ही रिपोर्ट शिक्षाप्रद और प्रेरणादायी लगी जब आपने बताया कि चीन के एक व्यक्ति चंगफू ने अपनी नव विवाहिता पत्नी को ससुराल गाय पर बिठाकर लाया और उसकी प्रेमिका ने भी उसका सहयोग कर समाज मे यह संदेश दिया कि हेलीकाप्टर और मंहगी सवारी ही प्यार के इज़हार की निशानी नही है बल्कि सादगी मे भी प्यार का महत्व वही होता है। मेरे विचार में समाज मे आज आवश्यकता है ऐसे ही युवाओं की जो जो समाज को स्थिर और समान विचारधारा में ला सकें। चीन के एक आदमी द्वारा अपनी प्रेमिका को सबक़ सिखाने हेतु उठाया गया कदम सराहनीय लगा। प्यार मे केवल मन के भाव देखें जाते हैं धन और सुंदरता का कोई महत्व नही होता।

    मीनू- आगे सादिक भाई लिखते हैं... चीन के क्वांगचो मे मशहूर फ़ायर ट्रीटमेंट के प्राचीन होने और इसके इतिहास पर दी गई जानकारी अच्छी लगी। यह प्रथा सिर्फ चीन मे नही बल्कि विश्व के अधिकांश देशों मे आम है और जो शायद आगे कई सदियों तक जारी रहेंगी। अखिल जी द्वारा कहानी पानी पर चलकर शादी करने मे बुद्धि के इस्तेमाल का लाभ जीवन के कई क्षेत्रों मे विजय प्राप्ति का संदेश दे गया। और फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के इतिहास पर 5 राेचक बातों की ओर ध्यान केन्द्रित करवाया जाना दिल्चस्प था। चाहे सोशल मीडिया का रिकार्ड, सबसे ज्यादा गोल, सबसे ज़्यादा उम्र का होकर खेलना, सबसे लम्बा सर नेम।

    इसके अलावा संता बंता के जोक्स अगर अखिल जी अपनी आवाज़ मे सुनाते तो और अधिक आनंद आता क्योंकि पहले से कहता आया हूं कि अखिल जी का लतीफों का अंदाज़ अतुलनीय है और चलते चलते जीवन के महत्व समझाती बातें दिल छू गई। हँसी मज़ाक़ की डबल डोज़ पर यह उपदेश भरी बातें ही इस कार्यक्रम की जान हैं अच्छी प्रस्तुति पर एक बार फिर धन्यवाद स्वीकार करें ।

    अखिल- सादिक जी ने हमें एक मजेदार चुटकुला भी भेजा हैं। आइए.. सुनते हैं....।

    एक बार गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से कहती है : जानू, मुझे किसी महंगी जगह पर घुमाने ले चलो न..

    बॉयफ्रेंड बोलता है: चल, पहले पेट्रोल पम्प, फिर गैस एजेंसी, फिर सब्ज़ी मंडी और फिर लौटते समय रेलवे स्टेशन घूमकर आएंगे। (हंसने की आवाज)

    अखिल- हां हां हां... बहुत ही मजेदार जोक भेजा आपने सादिक भाई। वाकई.. आज के टाइम में महंगी जगह पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, सब्ज़ी मंडी और रेलवे स्टेशन यही तो है। सादिक भाई... हम तक अपनी विस्तृत प्रतिक्रिया और मजेदार चुटकुला भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    मीनू- अगला पत्र भेजा हैं झारखंड से S B SHARMA ने। शर्मा जी लिखते हैं.... 6 जून का संडे की मस्ती प्रोगराम अजब-गजब किस्से और जानकारियों से भरा था। एक चीनी दुल्हे की चाहत थी कि उसकी पत्नी शादी वाले दिन गाय पर बैठ कर आये, यह बात अजीब लगी पर यह जानकार अच्छा लगा की उसने अपने पति की खाहिश पूरी कर दी। मानव चिकित्सा में फायर ट्रीटमेंट की बिधि जानकार बहुत आश्चर्य हुआ।

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका S B SHARMA जी। हमें अगला पत्र मिला हैं भागलपूर बिहार से डॉ. हेमन्त कुमार जी का। डॉ. हेमन्त कुमार जी ने लिखा हैं.... नी हाव! 06 जुलाई को अखिल तथा लीली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम 'संडे की मस्ती' मेँ एक चीनी दुल्हन का गाय पर बैठ कर ससुराल जाने की कहानी, चीन मेँ सबसे कम समय यानी 15 दिनोँ मेँ 30 मंजीला तथा 90 घंटे मेँ एक होटल भवन का निर्माण संबंधी जानकारी, चीन मेँ बीमारी से छुटकारा पाने के लिए Fire treatment तकनीक के उपयोग, अक्ल लड़ाओ तथा सफलता पाओ पर आधारित लघु कथा तथा फीफा वर्ल्ड कप 2014 के अनूठे रिकार्ड पर दी गई जानकारी आश्चर्यजनक तथा रोचक लगी। बेहतर प्रस्तुती के लिए हार्दिक धन्यबाद देता हूं!

    मीनू- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका डॉ. हेमन्त कुमार जी। दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक मजेदार गाना.. उसके बाद आपको ले चलेंगे चाईना...मजेदार और रोचक किस्से बताने के लिए.... आप सुनते रहिए संडे की मस्ती हमारे साथ।

    (गाना-1)

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040