Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-05-25
    2014-05-26 13:15:43 cri

    हैलो.. दोस्तों नमस्कार...नीहाओ...। स्वागत है आपका इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की......इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं हंसने गुदगुदाने की डबल डोज,जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- हैलो दोस्तों,आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए..दोस्तों, अब हम अपने कार्यक्रम की शुरूआत करते हैं आपके लेटर्स के साथ, जो हमें पढकर बेहद खुशी होती है। पहला पत्र आया है झारखंड से S B SHARMA जी का। शर्मा जी लिखते हैं....इस सन्डे अखिल जी और मीनू जी ने श्रोताओ को खूब मस्ती करवाई। खूबसूरत मजेदार गानो के साथ आपने मजेदार बातें भी बताई। जैसे ऑस्ट्रेलिया में टिकट के बदले हाथ में सांप आ जाते हैं। यह घटना सच में हैरानी में डाल देने वाली थी। इसके अलावा कपडा धोने के लिए वाशिंग बॉल का आविष्कार काफी बढ़िया लगा। बाल्टी में वाशिंग बॉल डाल देने से वह खुद कपडे का सफाई कर देगा। यह तो वास्तव में करिश्मा है। इस बॉल का नाम करिश्माई बॉल होनी चाहिए। इसके अलावा मोबाईल फोन की स्क्रीन का टूट जाने पर अपने आप ठीक हो जाना भी कमाल का लगा।

    आगे शर्मा जी ने लिखते हैं..... दस बेहतरीन स्थानो का जिक्र किया जाना भी दिलचस्प लगा। इस कार्यक्रम में तमाम चुटुकुलें और बातें मजेदार लगी। आपकी इस प्रस्तुति पर धन्यवाद।

    लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद S B SHARMA जी। आपकी प्रतिक्रिया जानकर बहुत अच्छा लगा।

    अखिल- अगला पत्र आया है सउदी अरब से हमारे प्यारे भाई सादिक आजमी जी का...। भाई सादिक जी लिखते हैं...काफी इन्तेज़ार के बाद आखिर वह दिन आ ही गया जब अखिल जी और मीनू जी हँसी और मनोरंजन का पिटारा लेकर यानी कार्यक्रम "सण्डे की मस्ती" लेकर हमारे समक्ष पेश हुए और ज्ञानवर्धक बातों से महफ़िल का रंग गुलाबी कर दिया। कार्यक्रम में अखिल जी की बात ने तो हमें हैरान कर दिया जब बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पार्किंग मीटर से टिकट की बजाए साँप निकल रहे हैं। हमने ऐसा सुना था कि शांत एरिया या जगहों पर साँप या बिच्छू मिलते हैं पर अब व्यस्त जगहों पर जहां लोगों का भारी संख्या मे आवागमन होता है वहा सांपो का मिलना वाकई हैरान कर देने वाली बात है। जो भी हो सुरक्षा की दृष्टि से आपकी बात सौ फ़ीसदी सही है कि हमें सदैव सावधानी बरतनी चाहिये।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040