Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-04-13
    2014-04-14 11:00:00 cri

    हैलो.. दोस्तों, नमस्कार...नीहाओ...। स्वागत है आपका इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की,......इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं हंसने गुदगुदाने की डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तो, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली...

    लिली- हैलो.. दोस्तो, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार...।

    अखिल- दोस्तो, अब शुरू करते है आपके पत्रों को पढ़ने का सिलसिला....। पहला पत्र भेजा है हमारे भाई सादिक आजमी ने सउदी अरब से... वे लिखते है..... सप्ताह भर के इन्तेज़ार के बाद एक बार फिर अपना पसंदीदा और cri का नम्बर वन कार्यक्रम " सण्डे की मस्ती " सुनने के उपरांत आपकी सेवा मे उपस्थित हूं आज की शुरूआत भी हमारे पत्रों से कर आपने स्पष्ट कर दिया कि जितना हम आपसे प्यार करते हैं उससे कहीं अधिक स्नेह और उत्साहवर्धन के प्रति आप तत्पर रहते हैं। यही कारण है हम खुद मस्ती मे शराबोर होकर दोस्तों और अन्य लागों से इस कार्यक्रम को सुनने के प्रति यही कहते हैं •••••••••••

    ना सोना ना चाँदी ना हीरा ना मोती

    ना कोई धन की आवश्यक्ता है पड़ती

    निशुल्क है प्रसारण इसका फ़्री है प्रस्तुति

    चिंता से कर पाना है तुमको सम्पूर्ण मुक्ति

    ध्यान लगाकर सुन ना कर ज़रा भी सुस्ती

    रविवार को होती रेडियो पर इसकी प्रस्तुति

    नाम वही one n only " सण्डे की मस्ती "

    लिली- सादिक भाई आगे लिखते है..... आज आरम्भ मे विषय गंभीर था पर विस्तार पूर्वक जानकारी देकर आपने हमारा ज्ञानवर्धन अवश्य करवाया। छिन मिन त्यौहार के मनाने की परम्परा से लेकर इसके इतिहास पर बड़ी बारीकी से अखिल जी ने प्रकाश डाला और च्ये द थोए की उस मेहमान नवाज़ी का उल्लेख किया जिसमें उन्हाेने राजकुमार वेन काे घर मे कुछ न हाेने की अवस्था मे अपनी जांघ के मास को काटकर सूप बनाकर पेश किया सच कहते हैं शायद इन्हीं जैसे लोगों को सम्मान् स्वरूप यह कहावत बनी है अतिथि देवोभवः

    अखिल- आगे लिखते है... मीनू जी ने एक रोचक जानकारी दी और कव्वों की समझदारी पर नए शोध से अवगत कराया। पर मुझे उस भाग्यशाली माँ शारा की अनोखी खोज लाजवाब लगी जिसने फेसबुक के माध्यम से गोद दी हुई अपनी बेटी को ढूँढ निकाला उनकी यह बुद्धिमानी वाकई प्रेरणादायी थी। हँसी का डोज़ भी बहुत लाजवाब था विशेष तौर पर " दामाद और सास " वाला जोक। एक बार फिर अखिल जी का चुटकुलों को पढ़ने का अंदाज़ दिल को लुभा गया और हँसने पर मजबूर कर दिया । इस विशेष प्रस्तुति पर सचमुच आप बधाई के पात्र हैं।

    लिली- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका सादिक भाई...। हम वादा करते है कि हम इसी तरह रोजक बातों और हंसी के डबल डोज के चुटकुले के साथ आपका मनोरंजन करते रहेंगे।

    अखिल- चलिए.. बढ़ते है अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा है केसिंगा, ओडिसा से हमारे भाई सुरेश अग्रवाल जी ने.... उन्होंने लिखा है.....साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" की मस्त-मस्त बातें आज भी काफी मनोरंजन लिये थीं.शुरुआत ही में अपने दिवंगत परिजनों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का मौक़ा प्रदान करने वाले चीन के महत्वपूर्ण छिंगमिंग त्यौहार पर विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार। कार्यक्रम में यह जान कर अज़ीब लगा कि चीन के चेच्यांग प्रान्त के एक शहर में पेशाब में उबले अण्डे खाना सेहत के लिये अच्छा माना जाता है और अब इसे संस्कृति से जोड़ कर राष्ट्रसंघ की सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। हमने भारत में स्वमूत्र चिकित्सा की बात तो सुनी थी, परन्तु किसी और का मलमूत्र पान करने की बात सर्वथा नई और आश्चर्यजनक लगी। न्यूज़ीलैण्ड में कौए की चतुराई पर किये गये शोध का परिणाम जान कर अच्छा लगा.और हाँ, इंग्लैण्ड की 41 वर्षीया महिला सारा द्वारा 19 साल पूर्व गोद दी गई अपनी बेटी कैलेग मेरी की फेसबुक पर सफल खोज़ और माँ-बेटी का दोबारा भावपूर्ण मिलन आधुनिक तकनीक को सैल्यूट करने मज़बूर कर गया. आज के कार्यक्रम में पेश तमाम हंसगुल्लों का स्वाद तो रसगुल्लों से भी अधिक मीठा था. अखिलजी की संतरा शायरी भी गज़ब की थी।

    अखिल- सुरेश अग्रवाल जी... पत्र लिखने और हम तक अपनी प्रतिक्रिया भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....।

    लिली- अगला पत्र मिला है पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी का..... वे लिखते हैं.... Sunday ki masti प्रोग्राम में यह जानकर अच्छा लगा कि चीन के छींग मिंग त्यौहार में चीनी लोगो अपने दिवंगत लोगो को याद करते है और घरों से बाहर निकल कर हरियाली का आंनद लेते है। चीन के एक प्रदेश में पेशाब में उबले अंड़े खाए जाने की परम्परा है, यह जानकर बड़ी हैरानी हुई। इसके अलावा 19 साल बाद फेसबुक पर गोद दी हुई अपनी बेटी से मिलना बड़ा रोचक लगा।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देवाशीष गोप जी...। आप हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहे.. और सुनते रहिए संड़े की मस्ती मेरे और लिली के साथ....। चलिए.. अभी हम सुनते है एक बढिया गाना... उसके बाद बताएंगे कि चीन में एक कुत्ता करता है अपने मालिक की साइकिल की रखवाली...।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040