2009-06-25 09:32:28

अमेरिका में उड़न कार का उत्पादन होगा

अमेरिका में एक कंपनी वर्ष 2011 तक दोहरे उद्देश्य वाली उड़न कार को लाने की तैयारी में है। इस से शहरी यातायात की भीड़ से बचने के लिए लोग इस प्रकार के दो सीटों वाले वाहन से उड़ान भर सकते हैं। इस के बाद अगर चालक सड़क पर कार चलाना चाहता है तो वह केवल तीस सेकेंड के भीतर ही वाहन के पंख सिमट सकता है और उसे एक कार में बदला जा सकता है। यह उड़न कार प्रति घंटे सौ किलोमीटर की रफ्तार से सात सौ से अधिक किलोमीटर तक की गति से दौ़ड़ सकती है। पेट्रोल से चलने वाली इस कार में सड़क पर चलने के लिए एक स्टीयरिंग और उड़ान भरने के लिए प्रोपेलर लगेंगे । पंखों के सिमटने के बाद कार किसी आम कार की तरह जहां भी चाहे, वहां खड़ी की जा सकती है। इस प्रकार की कार की अनुमानित कीमत दो लाख डॉलर होगी। इस अमेरिकी कंपनी को अभी तक साठ वाहनों का आर्डर मिल चुका है। इस प्रकार के वाहन का बड़े पैमाने पर उत्पादन संभव है, पर उसमें कुछ वर्ष लगेंगे।