
चीनी राष्ट्रीय कॉपी राइट ब्यूरो के उप प्रधान श्री येन श्याओ हुंग ने हाल में निंग श्या के ईंग छ्वान में आयोजित संबंधित एक बैठक में कहा कि चीन सरकार ने संगीत, ऑडियो वीडियो, पुस्तक एवं फोटोग्राफी पर चार कॉपी राइट सामूहिक प्रबंध संगठनों की स्थापना की। फिल्म जगत के सामूहिक प्रबंध संगठन भी स्थापित किया जा रहा है।
श्री येन श्याओ हुंग ने कहा कि वर्ष 2008 के अंत तक, चीन में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 30 करोड़ थी। पुस्तकों, फिल्मों, संगीत तथा अन्य बौद्धिक उपलब्धियों के इंटरनेट के जरिये विस्तृत रुप से प्रसारित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि चीनी कॉपीराइट सामूहिक प्रबंध व्यवस्था की स्थापना व परिपूर्ण होने के साथ साथ, इंटरनेट के परिपेक्ष्य में बौद्धिक संपदा अधिकार का और कारगर संरक्षण किया जाएगा।
श्री येन श्याओ हुंग ने कहा कि चीन सरकार इंटरनेट पर कॉपीराइट उल्लंघन कार्यवाइयों पर जोरदार से प्रहार करती रहती है। वर्ष 2005 से अब तक, चीन सरकार ने इंटरनेट पर 1600 से ज्यादा कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले केसों का निपटारा किया है। (श्याओयांग)
