
संयुक्त राष्ट्र संघ में स्थित चीनी स्थाई उप प्रतिनिधि श्री ल्यू चेन मिन ने 16 तारीख को 63वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की एड्स सवाल बैठक में भाषण देते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से एड्स का मुकाबला करने में विकासशील देशों को और समर्थन देने की अपील की।
श्री ल्यू चेन मिन ने कहा कि चीन सरकार एड्स का मुकाबला करने को महत्व देती है और चीन में एड्स का मुकाबला करने के लिए प्रारंभिक व्यवस्था की स्थापना की गई है,और एड्स का मुकाबला करने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
ल्यू की आशा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ धनराशि व तकनीक आदि संदर्भ में चीन आदि विकासशील देशों को अधिक समर्थन दे सकेगा।(होवेइ)
