2009-06-17 18:26:05

चेक के निचले सदन ने वर्ष 2010 में अफगानिस्तान व कोसोवो में सैनिक भेजने की योजना पारित की

चेक के निचले सदन ने 16 जून को वर्ष 2010 में चेक द्वारा अफगानिस्तान व कोसोवो में सैनिक भेजने की योजना पारित की।

इस योजना के अनुसार वर्ष 2010 में चेक द्वारा उक्त दोनों देशों में भेजे जाने वाले सैनिकों की संख्या 1085 पहुंचेगी,जिन में 535 सैनिक नाटो के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बलों के ढांचे में अफगानिस्तान में मिशन निभाएंगे और अन्य 550 सैनिक कोसोवो में शांति रक्षा मिशन निभाएंगे।

निचला सदन इस पर भी सहमत हुआ है कि अगले साल सरकार जरुरत पड़ने पर द्रुत प्रतिक्रिया वाले बल में भाग लेने के लिए सैनिक भेजेगी,जिन में पहली छमाही में भेजे जाने वाले सैनिकों की संख्या 220 होगी , जबकि उत्तरार्द्ध में 360 होगी। (मीनू)