2009-06-17 18:24:13

जनवादी कोरिया ने कहा कि जनवादी कोरिया ने अपने देश की रक्षा करने के लिए नाभिकीय योजना बनायी है

जनवादी कोरिया की रोडोंग सिनमुन ने 17 तारीख को टिप्पणी जारी कर कहा कि जनवादी कोरिया ने अपने देश की रक्षा के लिए नाभिकीय योजना बनायी है। जनवादी कोरिया परिस्थिति को तनावपूर्ण बनाना नहीं चाहता।

टिप्पणी में कहा गया है कि हाल में अमरीका ने जनवादी कोरिया के नाभिकीय परीक्षण के बहाने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जनवादी कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित करवाया , साथ ही उस ने कोरिया गणराज्य और जापान को नाभिकीय रक्षा छातरी प्रदान करने की घोषणा भी की । इस से यह जाहिर है कि अमरीका सभी माध्यमों व उपायों के जरिये सामरिक तौर पर जनवादी कोरिया का गला घोंटने की कोशिश कर रहा है ।

टिप्पणी में अमरीका से सैन्य कदमों से जनवादी कोरिया का विरोध करने की इच्छा छोड़ने का आग्रह भी किया गया। (पवन)