2009-06-16 19:42:08

चीन की आशा है कि ईरान में एकजुट व स्थिर स्थिति को बनाये ऱखा जा सकेगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि ईरान में एकजुट व स्थिर स्थिति को बनाये ऱखा जा सकेगा।

उसी दिन एक संवाददाता ने ईरान के चुनाव के बाद हुए उपद्रव पर चीन का रूख पूछा। छिन कांग ने जवाब देते हुए कहा कि हम ईरान की जनता के विकल्प का समादर करते हैं।

ईरानी गृह मंत्रालय मंत्री ने 13 तारीख को घोषणा की कि चुनाव के परिणाम के अनुसार श्री नेजाद एक बार फिर राष्ट्रपति बने। लेकिन सुधार दल के उम्मीदवार मुसावी ने चुनाव परिणामों को अस्वीकार करने की घोषणा की, उन के समर्थकों ने चुनाव के परिणामों का विरोध किया।(होवेइ)