
उसी दिन श्री ओबामा ने ह्वाइटहाउस में यात्रा पर आए इटली के प्रधानमंत्री बेर्लुस्कोनी से भेंट करने के बाद न्यूज जगत से कहा कि सिर्फ ईरानी जनता ईरान के नेता का फैसला कर सकती है। अमरीका ईरान की राजकीय प्रभुसत्ता का समादर करता है। अमरीका सरकार ईरान के साथ संपर्क करने की कोशिश करेगी।
उसी दिन कुछ समय पहले अमरीका के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता केल्ली ने कहा कि अमरीका ईरान के साथ विभिन्न उपायों से राजनयिक संपर्क करने की कोशिश करेगा। (पवन)
