2009-06-16 18:18:39

अमरीका ने जनवादी कोरिया से बिना शर्त के छह पक्षीय वार्ता में लौटने की अपील की

अमरीका के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता लान केल्ली ने 15 तारीख को कहा कि ओबामा सरकार ने जनवादी कोरिया से अपनी नाभिकीय योजना को पूरी तरह छोड़ने, नाभिकीय योजना की जांच पड़ताल स्वीकार करने और बिना शर्त के कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता में लौटने की अपील की।

श्री केल्ली ने उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परमाणु प्रसार का विरोध करना ओबामा सरकार की राजनयिक नीति का बहुत महत्वपूर्ण भाग है। अमरीका जनवादी कोरिया की नाभिकीय परीक्षण की समस्या पर हाल में संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में पारित नंबर 1874 प्रस्ताव के अनुसार कदम उठाएगा।

उसी दिन अमरीका के निचले सदन में प्रस्ताव पारित कर जनवादी कोरिया से कोरिया गणराज्य के प्रति शत्रुतापूर्ण कदमों को समाप्त करने और वार्ता से कोरिया गणराज्य के साथ संबंध सुधारने का आग्रह किया गया। प्रस्ताव में जनवादी कोरिया से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्ताव और छह पक्षीय वार्ता में संपन्न किए गए समझौतों के अनुसार नाभिकीय योजना छोड़ने का आग्रह भी किया गया। (पवन)