
कार्यों की हस्तांतरण रस्म में 7वें शांति पुलिस दल के राजनीतिक कमिसर जांग टा निंग ने कहा कि 7वें शांति पुलिस दल ने गत वर्ष 13 अगस्त को हैती पहुंचने के बाद बहुत से नियमित व बड़े जोखिम भरे कर्तव्यों को पूरा किया है। उन्होंने विभिन्न शांति कार्यों को पूरा करने और हैती की शांति व स्थिरता को बरकरार रखने के लिए सकारात्मक योगदाम दिया है।
चीन के हैती में जाने वाले आठ वें शांति पुलिस दल में 125 सदस्य हैं। वे हैती में 8 महीनों के लिए शांति कार्य करेंगे। (पवन)
