2009-06-11 20:31:34

अप्रेल के अंत से अब तक पाक सुरक्षा टुकड़ियों ने 1400 सशस्त्र व्यक्तियों को मार डाला

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री सेयद अथार अली ने 11 जून को कहा कि गत अप्रेल के अंत से अब तक उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सशस्त्र व्यक्तियों के खिलाफ की गईं सैन्य कार्यवाहियों में पाक सुरक्षा टुकड़ियों ने कुल 1400 सशस्त्र व्यक्तियों को मार डाला है।

पाक सेना ने जारी एक न्यूज विज्ञप्ति में कहा कि बीते 24 घंटों में सुरक्षा टुकड़ियों ने 66 सशस्त्र व्यक्तियों को मार डाला और 9 को गिरफ्तार किया। उधर सुरक्षा टुकड़ियों के 4 सदस्य मारे गए और अन्य 12 घायल हुए हैं। (ललिता)