
ब्राजिल की वायु सेना के प्रवक्ता रमन कर्डोसो ने 10 जून को कहा कि अनुमान है कि एयर फ्रांस के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे और मृतकों की लाशों की खोज करने का काम 19 जून को समाप्त होगा।
10 जून को ब्राजिल को मृतकों की कोई और लाश नहीं मिली। पानी से निकाली गयी लाशों की संख्या अभी भी 41 है। श्री कर्डोसो ने मीडिया से कहा कि लहरों में आए बहाव से विमान के मलबे और मृतकों की लाश ढूंढने का काम मुश्किल होता जा रहा है। राहत जहाज और विमान से लदे ईंधन और राहत व्यक्तियों के खाद्य के मद्देनजर राहत काम अनिश्चित समय के लिए जारी नहीं रखा जा सकता । (ललिता)
