
विश्व आर्थिक मंच का 19 वां अफ्रीकी सम्मेलन स्थानीय समयानुसार 10 तारीख के तीसरे पहर दक्षिण अफ्रीका के केप टाऊन में उद्घाटित हुआ। सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं ने प्रमुख औद्योगिकीकृत देशों के विश्व व्यापी वित्तीय व्यवस्था का रुपांतरण करने और इस में विकासमान देशों के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की अपील की।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जूमा ने भाषण देते हुए कहा कि वर्तमान विश्व व्यापी वित्तीय संकट से एक महत्वपूर्ण सबक मिला है कि विश्व वित्तीय व्यवस्था का रुपांतरण करने की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाली ब्रेटोन वुड्ज़ व्यवस्था का रुपांतरण करना, नवोदित आर्थिक इकाइयों तथा विकासमान देशों की आवाज़ को बढ़ाना विश्व अर्थतंत्र की वर्तमान स्थिति को प्रतिबिंबित कर सकता है। साथ ही उन्होंने कुछ विकसित देशों से व्यापारिक संरक्षणवाद न करने और अफ्रीकी देशों को सहायता देने के वचनों का कार्यान्वयन करने की अपील भी की।
मंच के सहअध्यक्ष, चीनी उद्योग व वाणिज्य बैंक के बोर्ड अध्यक्ष श्री च्यांग च्यैई छींग ने कहा कि वर्तमान विश्व वित्तीय संकट आने के बाद दुनिया के अर्थतंत्र में विकसित देशों व विकासमान देशों का अनुपात और संतुलित होगा। उन का मानना है कि हालांकि हाल में अफ्रीकी अर्थतंत्र विश्व वित्तीय संकट से धक्के का सामना कर रहा है, लेकिन, दीर्घकालीन दृष्टि से देखा जाये,तो उस के सामने अनेक मौके भी हैं। अब चीन व अफ्रीका को आपसी समझ को प्रगाढ़ कर समान रूप से लाभ पाना चाहिए।(श्याओयांग)
