2009-06-11 16:42:12

श्री बान की मून ने परमाणु निरस्त्रीकरण को बढ़ाने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री बान की मून ने 10 तारीख को कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण वर्तमान में सब से आपात राजनीतिक मुद्दा है।

श्री बान की मून ने उसी दिन वियना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि जनवादी कोरिया ने नाभिकीय परीक्षण करके संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन किया है और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु निरस्त्रीकरण व परमाणु हथियारों के प्रसार की रोकथाम को सीधे चुनौती दी है। इस से अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने परमाणु निरस्त्रीकरण की अत्यावश्यकता को जाना है।

श्री बान की मून ने कहा कि जनता के हितों को और बढ़ाने के लिए परमाणु हथियारों के खतरे को मिटानाबेहद जरुरी है। उन्हों ने इस के लिए सर्वांगीण नाभिकीय परीक्षण पाबंदी संधि संगठन की कोशिश की प्रशंसा भी की। (देव)