2009-06-10 18:36:19

दक्षिण इराक में आत्मघाती ट्रक-बम विस्फोट हुआ

इराक के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने 10 जून को कहा कि दक्षिण इराक के डिगार प्रांत के बाथा कस्बे के एक बाजार में 10 जून को आत्मघाती ट्रक-बम विस्फोट हुआ, जिससे कम से कम 28 लोग मारे गए और अन्य 45 घायल हुए हैं।

इस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट सुबह 9 बजे डिगार प्रांत की राजधानी नासीरिया शहर के उत्तर-पश्चिमी भाग से 40 किलोमीटर दूर स्थित बाथा कस्बे में हुआ। एक आत्मघाती हमलावर ने गाड़ी चलाते हुए एक व्यस्त बाजार में प्रवेश करके विस्फोट कर दिया।

इस अधिकारी ने कहा कि बहुत से घायलों को नासीरिया शहर के अस्पताल में पहुंचाया गया है। हताहत लोगों की संख्या बढ़ने की संभावना है। (ललिता)