
हाल ही में हुए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के व्यायाम सम्मेलन से खबर मिली है कि समुद्र की सतह से चार हजार मीटर से उधिक ऊंचाई स्थित बर्फीली पठार पर कोई सात लाख स्थानीय लोग अकसर खेलकूद करते हैं ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के खेलकूद ब्यूरो के प्रधान डेकी ड्रोलकर ने कहा कि इधर सालों में तिब्बत ने जन व्यापक खेलकूद आधारभूत कार्य पर जोर दिया है और जन समुदाय के लिये बड़ी संख्या में खेलकूद स्थल स्थापित किये हैं । समूचे स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों व व्यायाम संगठनों ने अपनी अपनी स्थानीय स्थिति के मद्देनजर विविधतापूर्ण लोकप्रिय व्यायाम गतिविधियां चलायी हैं , जिसे विभिन्न जातियों के जनसमुदाय से स्वागत मिल गया है । आइंदे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश भिन्न दर्जों व भिन्न प्रकारों वाली खेलकूद गतिविधियां चलाने पर जोर पक़ड़ेगा । साथ ही विशाल कृषि व पशुपालन क्षेत्रों में सुविधाजनक खेलकूद मैदान भी कामय किये जायेंगे , ताकि लाखों करोड़ों छात्रों व युवाओं को कसरत करने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके ।
