2009-04-07 18:04:04

तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ पर लगी प्रदर्शनी 30 अप्रैल तक बढ़ायी जाएगी

24 फरवरी को तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ पर लगी प्रदर्शनी पर दृशकों की प्रतिक्रिया बहुत जोशपूर्ण है। और ज्यादा दर्शक प्रदर्शनी देख सकें, इसलिए यह प्रदर्शनी 10 अप्रैल को समाप्त होने को बजाए अब 30 अप्रैल तक चलेगी।

ध्यान रहे, यह प्रदर्शनी चीनी राज्य परिषद के प्रेस दफ्तर और तिब्बत स्वायत प्रदेश आदि इकाइयों द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित की गयी है। प्रदर्शनी में 500 से ज्यादा चित्र , 180 से ज्यादा सामग्रियां व ऐतिहासिक दल्तावेज प्रदर्शित हैं, जिन से पुराने तिब्बत की अंधेरी सामंती भूदासी व्यवस्था प्रतिबिंबित हुई है।

छह अप्रैल तक, कुल मिलाकर 2 लाख 40 हजार लोगों ने प्रदर्शनी देखी । (श्याओयांग)