2009-03-24 19:51:49

पोटाला महल की दूसरे दौर की मरम्मत योजना इस वर्ष की तीसरी तिमाही में समाप्त होगी

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ल्हासा में पोटाला महल प्रबंध विभाग के प्रधान कमबा केलजोंग ने हाल में संवाददाता से कहा कि पोटाला महल की दूसरे दौर की मरम्मत योजना इस वर्ष की तीसरी तिमाही में समाप्त होगी।

परिचय के अनुसार सन् 1989 से 1994 तक चीन ने पोटाला महल की पहले दौर की मरम्मत करने के लिए 5 करोड़ य्वान से ज्यादा पूंजी का निवेश किया। पोटाला महल की दूसरे दौर की मरम्मत योजना सन् 2002 के जून में शुरू हुई। योजनानुसार चीन सरकार इस योजना में 17 करोड़ य्वान पूंजी का निवेश करेगी। अब तक चीन सरकार ने 16 करोड़ य्वान पूंजी जुटा दी है।

श्री कमबा केलजोंग ने सन् 1989 में पहले दौर की मरम्मत योजना में भाग लिया। वे 1991 से ल्हासा में पोटाला महल प्रबंध विभाग के प्रधान का काम संभाल रहे हैं। (पवन)