2009-03-23 19:44:43

अमरीकी《चीनी वाणिज्य न्यूज़》के संपादकीय में कहा गया कि तिब्बत में भूदास व्यवस्था का इतिहास दुबारा आने नहीं दिया जा सके

अमरीका के लोस एन्जेल्स में प्रकाशित《चीनी वाणिज्य न्यूज़》अखबार ने 21 तारीख को《तिब्बत में भूदास व्यवस्था का इतिहास दुबारा आने न दो 》नामक संपादकीय जारी किया, जिस में अमरीकी प्रतिनिधि सभा द्वारा हाल ही में पारित तिब्बत से जुड़े चीन विरोधी प्रस्ताव और पुराने तिब्बत की राजनीतिक व धार्मिक मिश्रित सामंती भूदास व्यवस्था के प्रशंसक युरोपीय व अमरीकी राजनीतिज्ञों का खंडन किया गया ।

संपादकीय में कहा गया है कि कुछ युरोपीय व अमरीकी राजनीतिज्ञ दलाई लामा के कथन पर विश्वास कर पचास वर्ष पूर्व के तिब्बत के एक सुन्दर"शांगरिला"के रुप में कल्पना करते हैं । लेकिन वास्तव में सामंती भूदास व्यवस्था को रद्द करने के बाद ही तिब्बत के नागरिकों को सच्चे माइने में धार्मिक स्वतंत्रता मिली । भूदास व्यवस्था को रद्द कर तिब्बत पूर्व गंभीर कुरूप सामाजिक व आर्थिक ढांचे को बदल कर दिन ब दिन विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है । नष्ट की गई भूदास व्यवस्था तिब्बत का सब से अंधकारमय इतिहास थी, तिब्बती जनता समेत देशी विदेशी चीनी लोग इस अंधकारमय रात के पुनः पैदा होने की इजाज़त नहीं देंगे ।(श्याओ थांग)