2009-03-19 19:22:12

ऑकलैंड स्थित चीनी कौंसुलेट ने न्यूज ब्रीफिंग बुलायी और तिब्बत संबंधी चित्र प्रदर्शनी आयोजित की

ऑकलैंड स्थित चीनी कौंसुलेट ने 18 मार्च को न्यूज ब्रीफिंग बुलायी और तिब्बत संबंधी चित्र प्रदर्शनी आयोजित की। चीनी कौंसुलर ल्याओ चूह्वा ने न्यूजीलैंड और स्थानीय चीनी मीडिया संस्थाओं को अभी-अभी समाप्त 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के दूसरे पूर्णाधिवेशन और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के दूसरे पूर्णाधिवेशन, वर्तमान चीनी राजनय, थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच संबंध, चीन-न्यू जीलैंड संबंध और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में जनवादी सुधार के बाद पिछले 50 सालों में प्राप्त उपलब्धियों का परिचय दिया।

चीन-न्यूजीलैंड संबंधों के बारे में श्री ल्याओ चूह्वा ने कहा कि चीन और न्यूजीलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 36 सालों में द्विपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग लगातार बढ़ता रहा है और दोनों देशों के नेताओं के बीच संपर्क भी बराबर बना हुआ है। गत वर्ष दोनों देशों के बीच व्यापार 4 अरब 40 करोड़ अमरीकी डॉलर रहा।

तिब्बत सवाल की चर्चा करते हुए श्री ल्याओ चूह्वा ने बलपूर्वक कहा कि तिब्बत प्राचीन काल से ही चीन का एक अभिन्न अंग रहा है। तिब्बत में जनवादी सुधार के बाद पिछले 50 सालों में वहां पर बड़ा परिवर्तन आया है। दलाई गुट की तिब्बत को चीन से विभाजित करने की कुचेष्टा लोगों के समर्थन से वंचित है। (ललिता)