

हमारे संवाददाता ने 18 मार्च को तिब्बत के शिकाजे शहर के चाशी रंगीन स्वर्ण , चांदी व कांस्य पात्र मिल का दौरा किया । यह मिल कोई दो सौ वर्ष पुरानी है और वह मुख्यतः मदिरा पात्र और अन्य प्रकार वाले धार्मिक पात्र व रोजमर्रे वाले बर्तन बनाता है । साथ ही इस मिल ने चाशलुन्पू मठ व पचन अर्दनी के दोनों शरीर स्तूपों की चोटियों समेत बहुत सी मठों की मरम्मात व जीर्णोंधार परियोजनाओं में भी भाग लिया ।
