2009-03-18 20:06:35

पेइचिंग स्थित विदेशी संवाददाताओं के तिब्बती लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ की प्रदर्शनी देखी

18 तारीख को चीनी विदेश मंत्रालय ने पेइचिंग स्थित विदेशी प्रमुख मीडियाओं को पेइचिंग के जातीय संस्कृति भवन में आयोजित तिब्बती लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ की प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित किया। यह चीन में आयोजित हुई प्रथम तिब्बती लोकतांत्रिक सुधार संबंधी बड़ी प्रदर्शनी है।

500 से ज्यादा चित्रों तथा 180 से ज्यादा मालों ने अंधेरे पुराने तिब्बत और सुन्दर नये तिब्बत को पूर्ण रुप से प्रदर्शित किया। पाकिस्तान से आये पत्रकार श्री मासूद ने कहा कि इन चित्रों को देखकर मुझे पता चला है  कि लोकतांत्रिक सुधार से पहले तिब्बती लोगों का जीवन अत्यन्त दुभर था। तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार होने के बाद वहां भारी परिवर्तन आये हैं।

परिचय के अनुसार, कुल मिलाकर पेइचिंग स्थित 30 से ज्यादा विदेशी मीडियाओं के 50 से ज्यादा विदेशी पत्रकारों ने वर्तमान प्रदर्शनी को देखा है। प्रदर्शनी 10 अप्रैल तक चलेगी। (श्याओयांग)