
8 मार्च की दोपहर बाद दो बजे तक, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक पूर्णाधिवेशन में कुल मिलाकर 5571 प्रस्ताव पेश किए गए।
इन प्रस्तावों में लगभग 50 प्रतिशत अर्थतंत्र से संबंधित है, जबकि शिक्षा, विज्ञान, तकनीक, संस्कृति, स्वास्थ्य एवं खेल और राजनीति, कानून एवं सामाजिक गारंटी संबंधित प्रस्ताव अलग-अलग तौर 20 प्रतिशत हैं।
अर्थतंत्र के स्थिर व अपेक्षाकृत तेज़ विकास को बरकरार रखना और समाज के सामन्जस्य व स्थिरता को आगे बढ़ाने आदि समस्याओं पर सदस्यों का व्यापक ध्यान गया है।
