2009-02-25 19:23:40

नव वर्ष मनाना या न मनाने को राजनीतिक मांग से न जोड़ा जाना चाहिए

25 तारीख को तिब्बती पंचांग के अनुसार, नव वर्ष का प्रथम दिन है। चीनी तिब्बत शास्त्र अनुसंधान केंद्र के अनुसंधानकर्ता लोरुंगचेनदुई ने उस दिन कहा कि नया वर्ष मनाने या न मनाने को राजनीतिक मांग से न जोड़ा जाना चाहिए।

हाल ही में कुछ लोगों ने तिब्बती लोगों को 14 मार्च घटना की वर्षगांठ मनाने के लिए नव वर्ष न मनाने के लिए उत्तेजित किया। श्री लोरुंगचेनद्रुई ने संवाददाताओं के संबंधित सवालों के जवाब में उक्त बात कही।

अन्य एक तिब्बती विशेषज्ञ ल्यैन श्यांग मीन का भी यही विचार हैं।उन्होंने कहा कि तिब्बती नए वर्ष का भी अन्य सभी जातियों के नव वर्ष की तरह अपना विशेष महत्व है। उन्हें आशा है कि तिब्बती जाति खुशी से अपना त्योहार मनाएगी। (श्याओयांग)