2009-02-25 11:44:06

चीन के विभिन्न तिब्बती बहुल क्षेत्रों में अपने परम्परागत नए वर्ष की खुशियां मनाई जा रही है

25 तारीख को तिब्बती नये वर्ष का प्रथम दिन है । तिब्बती नया वर्ष तिब्बती जाति का सब से बड़ा परम्परागत त्योहार है । चीन के विभिन्न तिब्बती बहुल क्षेत्रों में लगभग पचास लाख तिब्बती बंधु तरह-तरह के आयोजन से अपना त्योहार मना रहे हैं ।
    परम्परागत रीति रिवाज़ के अनुसार नए वर्ष के प्रथम दिन की सुबह तिब्बती लोग पवित्रता व सुख के प्रतीक पानी की बाल्टी उठाते हैं। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में सुबह पांच बजे तिब्बती लोग प्रथम बाल्टी का पानी उठाने के लिए त्वेलोंग देहछिंग कांउटी गए । पोटाला महल के आसपास लुंगवांगथान झील के मैदान में तिब्बती ऑपेरा मंडली ने रंगबिरंगी तिब्बती ऑपेरा पेश किया ।
   छिंगहाई तिब्बती बहुल क्षेत्र में तिब्बती लोगों ने छिंगहाई झील के पास परंपरागत तिब्बती पौशाक प्रदर्शनी, क्वोचांग नृत्य प्रतियोगिता और नाचगान प्रतियोगिता आयोजित की । स्छवान प्रांत के कान्ज़ी और आबा तिब्बती प्रिफैक्टरों में हर जगह नया वर्ष मनाने के लिए लालटेन जलाई गई हैं । युन्नान प्रांत के दीछिंग तिब्बती प्रिफैक्चर में लोग विविधतापूर्ण लोकगीतों व नृत्यों के जरिए अपने त्योहार की खुशियां मना रहे हैं ।(श्याओ थांग)