2009-02-25 11:41:41

पेइचिंग में रह  हे तिब्बती बंधु तिब्बती पंचांग के नए वर्ष का प्रथम दिन मना रहे हैं

 25 तारीख को तिब्बती नये वर्ष का प्रथम दिन है । पेइचिंग में रहने वाले तिब्बती बंधु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर त्योहार मना रहे हैं ।
पेइचिंग में स्थित सब से बड़े तिब्बती बौद्ध धर्म के मंदिर योंग होकोंग में सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिस में दस हज़ार से ज्यादा दर्शकों ने भाग लिया।
   पेइचिंग तिब्बती मीडिल स्कूल में सुबह घी चाय का सुगंध वातावरण में फैला हुआ है । स्कूल ने विशेष तौर पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से घी खरीदा, और विद्यार्थियों को घी चाय बना कर दी । नई पौशाक में तिब्बती विद्यार्थी घी चाय, त्साम्पा और जौ की मदिरा मेहमानों व अध्यापकों को दे रहे हैं ।
   चीनी केंद्रीय जातीय विश्वविद्यालय में तिब्बती विद्यार्थियों ने अपना त्योहार मनाने के लिए चित्र प्रदर्शनी आयोजित की, विद्यार्थियों द्वारा खींचे गए और इक्ट्ठे किए गए चित्रों ने तिब्बत के सुन्दर प्राकृतिक दृश्य व नई जीवन स्थिति को दिखाया। (श्याओ थांग)