2009-02-25 08:29:20
यून्नान दीछिंग तिब्बती क्षेत्र के तिब्बती बंधु धुमधाम से नए वर्ष की खुशियां मनायीं
दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत के तिब्बती बहुल क्षेत्र के तिब्बती बंधु आजकल धूमधाम से अपना परम्परागत त्योहार नया वर्ष मना रहे हैं।
शांगरिला कांउटी के प्राचीन शहर में रहने वाले 68 वर्षीय तिब्बती बंधु दादा जाशी ने कहा कि हम पीढ़ी दर पीढ़ी प्राचीन शहर में रहते आए हैं । आज के जीवन में पहले से जमीन आसमान का फ़र्क है । प्राचीन शहर में मार्ग, बिजली और पेय जल सब उपलब्ध है और हर परिवार दिल खोल कर दूर से आए मेहमानों का स्वागत करता है । अब हम समृद्ध हो गए हैं ।
इधर के वर्षों में दीछिंग तिब्बत प्रिफैक्चर की सरकार विभिन्न जातियों की जनता का पूरा ख्याल रख रही है । जीवित बुद्ध शेज़ी तेन्ज़िन ने बौद्ध धर्म के भिक्षुओं के प्रतिनिधियों की संगोष्ठी में कहा कि सरकार ने मठों के बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में ज्यादा धन राशि दी है और बूढ़े व गरीब भिक्षुओं को न्यूनतम जीवन गारंटी व्यवस्था में शामिल किया है। हम दीछिंग तिब्बती बहुल क्षेत्र के विकास व दीर्घकालिक शांति के लिए अपना योगदान देने को तैयार हैं । (श्याओ थांग)