2009-02-24 18:50:25

कानसू प्रांत में रह रहे तिब्बती लोग तिब्बती ऑपेरा देखते हुए तिब्बती नव वर्ष का स्वागत कर रहे हैं

पश्चिम चीन के कानसू प्रांत के कांनान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की लू छ्यु काउंटी में हाल के दिनों में गरमागरम माहौल छाया रहा। वहां के तिब्बती ऑपेरा दल के सदस्यों ने गांव-गांव जाकर तिब्बती नव वर्ष की तैयारी कर रहे तिब्बती लोगों के सामने तिब्बती ऑपेरा का प्रदर्शन किया। (ललिता)