
तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार के 50 सालों के बारे में प्रदर्शनी 24 फरवरी को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। यह तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार के बारे में देश की प्रथम विशाल प्रदर्शनी है।
प्रदर्शनी की उद्घाटन रस्म में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के प्रचार विभाग के मंत्री ल्यू युन शान ने कहा कि तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर इस प्रदर्शनी के आयोजन से दर्शकों को तिब्बत के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
सूत्रों के अनुसार यह प्रदर्शनी डेढ महीने तक चलेगी, प्रदर्शनी तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति, सशस्त्र विद्रोह का दमन, तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार, 50 सालों में एकीकरण व विभाजन तथा प्रगति व प्रतिक्रियावाद के बीच संघर्ष और आर्थिक सामाजिक विकास व मानवाधिकार की प्रगति इन पांच मुख्य विषयों पर आधारित है, जिस में 500 फोटो चित्र और 180 से ज्यादा वस्तुएं और ऐतिहासिक दस्तावेज तथा ओडियो वीडियो प्रसारण शामिल हैं। (ललिता)
