2009-02-24 18:21:04

पेइचिंग में रह रहे तिब्बती छात्रों ने तिब्बती नव वर्ष का स्वागत किया

23 फरवरी को तिब्बती कैलेंडर के अनुसार तिब्बती परिवार के सदस्यों का एक साथ मिलकर खाना खाने का दिन है। उसी दिन पेइचिंग में रह रहे तिब्बती छात्रों ने केन्द्रीय जातीय विश्वविद्यालय में इकट्ठे होकर मिलन समारोह आदि माध्यमों से नव वर्ष का स्वागत किया।

केन्द्रीय जातीय विश्वविद्यालय के अध्यापकों व छात्रों ने 23 फरवरी को दोपहर बाद तिब्बती पकवान कुटु बनाने की तैयारी की। तिब्बती कैलेंडर के अनुसार परिवार के सदस्यों द्वारा एक साथ मिलकर खाना खाने के दिन कुटु खाना जरूरी है, जो नव वर्ष के लिए तिब्बती लोगों की शुभकामनाएं व आशा का प्रतीक है। तिब्बत शास्त्र अनुसंधान विश्वविद्यालय की छात्र सुश्री डावा ड्रोल्मा ने कहा कि उन्होंने पहली बार पेइचिंग में छात्रों के साथ तिब्बती नव वर्ष की खुशी मनाई है। वे बहुत खुश हैं।

केन्द्रीय जातीय विश्वविद्यालय हर साल पेइचिंग में रह रहे तिब्बती छात्रों के लिए तिब्बती नव वर्ष पर मिलन समारोह का आयोजन करता है, जिस में तिब्बती छात्र भाग लेते हैं। तिब्बत शास्त्र अनुसंधान विश्वविद्यालय की अध्यापिका सुश्री यांगड्रोन ने कहा कि मिलन समारोह सिर्फ खुशी मनाने की गतिविधियों में से एक है। इस के बाद हम छात्रों द्वारा खींचे गए चित्रों का प्रदर्शन करेंगे और तिब्बती परंपरागत खेल प्रतियोगिता भी आयोजित करेंगे।

23 फरवरी को आयोजित मिलन समारोह में तिब्बती छात्रों ने तिब्बती पकवान खाए, तिब्बती गीत गाए, तिब्बती नृत्य किया और तिब्बती कपडों में फैशन शॉ किया। उन्होंने खुशी के साथ पेइचिंग में तिब्बती नव वर्ष का स्वागत किया। (ललिता)