2009-02-24 18:02:15

इस वर्ष तिब्बत लगभग 5 अरब चीनी य्वान की पूंजी लगाकर सामाजिक सार्वजनिक कार्य का विकास करेगा

हाल ही में चीनी राष्ट्रीय जातीय मामलात आयोग से मिली खबर के अनुसार, वर्ष 2009 में तिब्बत सामाजिक व सार्वजनिक कार्य का विकास करने में लगभग 5 अरब चीनी य्वान की पूंजी लगाएगा।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष के सामाजिक सार्वजनिक मामलों में अधिकांश पूंजी शिक्षा कार्य के विकास में इस्तेमाल की जाएगी, इस के अलावा, चीन तिब्बत में 1 अरब चीनी य्वान की सार्वजनिक स्वास्थ्य व बुनियादी चिकित्सा खर्च और किसानों व चरवाहों को मुफ्त चिकित्सा राहत भत्ता भी देगा। तिब्बत स्थानीय रोगों की रोकथाम और आपात सार्वजनिक स्वास्थ्य मामले का निपटारा करने में 20 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी लगाएगा।

वर्ष 2009 में तिब्बत रेडियो व टीवी और सूचना उद्योग के विकास में लगभग 20 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी भी देगा, जो इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। (श्याओयांग)