2009-02-23 13:08:36

चीन के युन्नान प्रांत के दिछिंग तिब्बत स्वशासन प्रिफेक्चर में तिब्बती नव वर्ष का उल्लासपूर्ण माहौल

तिब्बती पंचांग के अनुसार तिब्बती नव वर्ष के आगमन के साथ साथ दक्षिण पश्चिम चीन में स्थित युन्नान प्रांत के दिछिंग तिब्बत स्वशासन प्रिफैक्चर में तिब्बती लोग नये साल की खुशियों में दैनिक वस्तुएं व नए कपड़े खरीदने, घर सफाई करने और मनोरंजक कार्यक्रमों को तैयार करने में संलग्न हैं। हर जगह नव वर्ष की खुशियां मनाने का जोशपूर्ण माहौल व्याप्त रहा है।

संवाददाता ने दिछिंग तिब्बत स्वशासन प्रिफैक्चर की राजधानी शांगरिला शहर के खुले बाज़ारों व सुपरमार्केटों में देखा कि तिब्बती नववर्ष के उपलक्ष में नाना प्रकार वाली वस्तुएं पर्याप्त हैं और खरीददारी करने वाले तिब्बती लोगों की भीड़ें लगी हुई हैं।

सूत्रों के मुताबिक शांगरिला शहर में 25 फरवरी को नृत्यनाटय कार्यक्रम जैसी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होगी। त्ह छिंग शहर में 25 से 27 तारीख तक लोक नाचगानों और खेलों की प्रतियोगिताएं आदि विविधतापूर्ण लोकप्रिय कार्यक्रम आयोजित होंगे।(मीनू)