
25 फरवरी को तिब्बती नव वर्ष का पहला दिन होगा। तिब्बती जाति के इस शानदार त्यौहार को मनाने के लिए चीन की सब से बड़ी तिब्बत शास्त्र अनुसंधान संस्था यानी चीनी तिब्बत शास्त्र अनुसंधान केन्द्र ने 21 तारीख को पेइचिंग में एक मिलन समारोह आयोजित किया।
मिलन समारोह खूबसूरत सुसज्जित हुआ है और तिब्बत शास्त्र अनुसंधान केन्द्र के तिब्बत और हान जाति के कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिल कर तिब्बती जौ का मदिरा जाम पेश करते हुए खुशियां मनायीं । केन्द्र के सुप्रतिद्ध तिब्बती विद्वान श्री दातांजङ ने संवाददाता को बताया कि तिब्बती नव वर्ष तिब्बती जाति का सब से महत्वपूर्ण त्यौहार है, इस के स्वागत में उन्हों ने भी बहुत पहले ही तैयारी करना शुरू किया है। उन्हों ने कहा कि हालांकि हम पेइचिंग में रहते हैं, फिर भी हम जन्म भूमि की भांति तैयारी करते हैं और सफाई करते हैं, त्यौहार की चीजें खरीदते हैं और तिब्बती प्रथा के अनुसार साम्पा नामक शुभसूचक वस्तुओं से भरा हुआ बॉक्स पेश कर रखते हैं।
श्री दातांजङ ने बताया कि त्यौहार के लिए तिब्बती लोग सात दिन की छुट्टी मनाते हैं और घर वालों, रिश्तेदारों और मित्रों से मिलने जाते हैं । इस त्यौहार के गर्मागर्म वातावरण से जाहिर है कि उन का जीवन दिनोंदिन खुशहाल हो रहा है और देश के अन्य स्थानों की तरह तिब्बत का भी अच्छा विकास हुआ है। हमें इस अच्छी स्थिति को मूल्यवान समझना चाहिए ।
मिलन समारोह में पेइचिंग के तिब्बत मीडिल स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और पेइचिंग में पढ़ रहे तिब्बती छात्रों ने भी रंगबिरंगी गतिविधियां आयोजित कर तिब्बती नव वर्ष मनाया।
