2009-01-23 19:56:40

तिब्बत में करीब 70 हजार व्यक्ति 80 लाख य्वान के सरकारी खरीद वाउचर हासिल करेंगे

23 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने ल्हासा में सरकारी खरीद वाउचर देने का समारोह आयोजित किया। न्यूनतम जीवन स्तर की नीति के संरक्षित व्यक्तियों और राष्ट्रीय कारोबारों से सेवानिवृत्त व्यक्तियों समेत प्रतिव्यक्ति के हिस्से में 800 य्वान वाले खरीद वाउचर हासिल होंगे।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार के उप महासचिव डामूला ने परिचय देते हुए कहा कि वसंत त्यौहार और तिब्बती नये साल से पहले उदार खरीद वाउचर देने का लक्ष्य है कम आय वालों की कठिनाईयों को कम करना ताकि वे खुशी से नया साल मना सकें।

पता चला है कि ल्हासा शहर में कम आय प्राप्त वासी और राष्ट्रीय कारोबारों से सेवानिवृत्त व्यक्ति नागरिक मामला विभाग व श्रम प्रतिभूति विभाग से खरीद वाउचर हासिल करेंगे । काउंटियों में रहने वाले लोगों को पेंशन के माध्यम से नकद दी जायेगी ।(होवेइ)