2009-01-16 17:53:29

तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा ने लाखों भू-दासों के मुक्ति दिवस की स्थापना करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करना शुरु किया

16 तारीख को तिब्बत स्वायत प्रदेश की नौवीं जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे सम्मेलन ने दूसरे पूर्णाधिवेशन का आयोजन किया और तिब्बत में लाखों भूदासों के मुक्ति दिवस की स्थापना करने के प्रस्ताव पर विचार विमर्श शुरू किया।

इस वर्ष तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ है। तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्येई छ्वेई ने 15 तारीख को कहा कि लाखों भूदासों के मुक्ति दिवस की स्थापना का बड़ा महत्व है, जिस से तिब्बती जाति समेत समूची चीनी लोग 50 वर्ष पहले की तिब्बत की इस ऐतिसाहिक लोकतांत्रिक सुधार घटना को हमेशा याद रख सकेंगे।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि 19 तारीख को इस प्रस्ताव पर मतदान करेंगे। (श्याओयांग)