2008-12-29 14:55:01

इस साल में तिब्बत में विज्ञान-तकनीकी के क्षेत्र में 18 करोड़ य्वान से अधिक

संवाददाता को 28 तारीख को आयोजित तिब्बत विज्ञान-तकनीक कार्य सम्मेलन से यह खबर मिली है कि वर्ष 2008 में तिब्बत  के विज्ञान-तकनीकी के विकास को बढाने के लिये   18 करोड़ चीनी य्वान से अधिक पूंजी लगायी गयी है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विज्ञान-तकनीक ब्यूरो के प्रधान श्री मा शेन चे ने परिचय देते हुए कहा कि इधर सालों में  तिब्बत में विज्ञान-तकनीकी को बढाने में निरंतर ज्यादा पूंजी लगायी गयी है   । इस साल में तिब्बत में 94 विज्ञान-तकनीकी परियोजनाओं का बंदोबस्त  किया गया है , जिन में नव ग्रामीण गांवों की स्थापना को गति देने वाले प्रेरक कार्यक्रम , वैज्ञानिक आदर्श कांऊटी , गांव व ग्रामीण कार्य  आदि परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान-तकनीकी उपलब्धियों ने तिब्बती अर्थतंत्र के विकास और किसानों व चरवाहों की आय   के लिए सकारात्मक योगदान किया। (होवेइ)