
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल व पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा आदान-प्रदान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पेइचिंग विद्यार्थियों की तीसरी फ़्रांसीसी भाषा प्रतियोगिता छह तारीख की दोपहर पेइचिंग में सफलता के साथ संपन्न हुई। पेइचिंग के कई उच्च शिक्षालयों से आए 12 विद्यार्थियों ने भाषण देने, अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने व सवालों के जवाब देने वीली तीन चरणों की प्रतिस्पर्द्धा में भाग लिया। अंत में तीन सब से श्रेष्ठ विद्यार्थी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहे। और एक विद्यार्थी को वेब-मतदान में सब से लोकप्रिय प्रतिस्पर्द्धी का इनाम मिला है।
हर साल आयोजित पेइचिंग विद्यार्थियों की फ़्रांसीसी भाषा प्रतियोगिता न सिर्फ़ पेइचिंग में पढ़ रहे विद्यार्थियों को आकर्षित करती है, बल्कि समाज के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों को भी इस में सक्रियता से भाग लेने के लिए
आकर्षित करती है। अब यह प्रतियोगिता पेइचिंग के फ़्रांसीसी भाषा जगत में सब से प्रभावशाली गतिविधियों में से एक बन गयी है। इस के प्रमुख आयोजक, पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा आदान-प्रदान केंद्र के प्रधान श्री कू थ्येन कांग ने परिचय देते हुए कहा कि फ़्रांसीसी भाषा प्रतियोगिता का आरंभिक उद्देश्य पेइचिंग नागरिकों में विदेशी भाषा का प्रसार-प्रचार करना है। पर अब यह गतिविधि चीन व फ़्रांस के सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिये भी सकारात्मक भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि, फ़्रांसीसी भाषा प्रतियोगिता पेइचिंग नागरिकों के विदेशी भाषा बोलने की सिलसिलेवार गतिविधियों में से एक है। इस गतिविधि का आरंभिक उद्देश्य है आलंपिक का स्वागत करने के लिये पेइचिंग नागरिकों में विदेशी भाषा का प्रसार-प्रचार करना। वर्ष 2006 में हमने पहली फ़्रांसीसी भाषा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस का नतीजा बहुत अच्छा रहा । फ्रांसीसी भाषा संयुक्त राष्ट्र संघ की पांच
कार्य भाषाओं में से एक है, और विश्व में फ़्रांसीसी भाषा बोलने वालों की संख्या भी बहुत बड़ी है। विदेशी भाषा सीखने से चीनी लोग विदेशों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। यह चीन के खुलेपन व अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिये भी लाभदायक होगा।
तीव्र प्रतिस्पर्द्धा के बाद पेइचिंग नंबर दो विदेशी भाषा विश्वविद्यालय से आए विद्यार्थी च्यांग यी ल्यांग को इस बार की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के बाद उन्होंने कहा कि, मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे लगता है कि यह एक बहुत सफल प्रतियोगिता है। सभी प्रतिस्पर्द्धियों ने अपनी-अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा दिखायी है। कुछ ने गाना गाया, और कुछ ने नृत्य किया। सौभाग्य है कि मुझे प्रथम पुरस्कार मिला है। मैं बहुत खुश हूं।
चीन स्थित फ़्रांसीसी दूतावास की फ़्रांसीसी भाषा की सहयोगी उच्चायुक्त सुश्री मिलेने हार्दे निमंत्रण पर फ़ाईनल
प्रतियोगिता में उपस्थित हुईं। और उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी दिए। सुश्री मिलेने ने फ़ाईनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिस्पर्द्धियों का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि, सभी प्रतिस्पर्द्धियों के फ़्रांसीसी भाषा के स्तर ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी है। मुझे लगता है कि चाहे प्रथम पुरस्कार विजेता हो या तीसरा पुरस्कार विजेता , सभी प्रतिस्पर्द्धियों का स्तर इतना अच्छा था, मानों वे सब फ़्रांस में रहते हों।
पेइचिंग विद्यार्थियों की फ़्रांसीसी भाषा प्रतियोगिता मध्य नवंबर में उदघाटित हुई । कुल तीन सौ विद्यार्थियों ने इस में भाग लिया। यह संख्या फ्रांसीसी भाषा प्रतियोगिता के इतिहास में सब से बड़ी है। जानकारी के अनुसार इस बार की प्रतियोगिता चाईना रेडियो इन्टरनेशनल के फ्रांसीसी भाषा विभाग की 50वीं वर्षगांठ
और चीन व फ्रांस के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ मनाने के लिये आयोजित सिलसिलेवार गतिविधियों में से एक है। प्रतियोगिता के बाद सी.आर.आई. के उपाध्यक्ष श्री श्या ची शुआन ने कहा कि भाषा संस्कृति की वाहक है, साथ ही वह मनुष्य के आदान-प्रदान में उपकरण भी है। चाईना रेडियो इन्टरनेशनल द्वारा आयोजित इस तरह की गतिविधि न सिर्फ़ चीन में फ़्रांसीसी भाषा की पढ़ाई को मजबूत करेगी, बल्कि देशी-विदेशी आदान-प्रदान के लिये भी सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेगी।(चंद्रिमा)
