
चीनी तिब्बती सांस्कृतिक संरक्षण व विकास संघ की स्थायी कमेटी का वार्षिक सम्मेलन 16 दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। संघ के उपाध्यक्ष जु वेइ शुन ने कहा कि भविष्य में संघ तिब्बती सांस्कृतिक संरक्षण व विकास कार्यों को अधिक व्यवहारिक सेवा प्रदान करेगा।
उन्होंने सम्मेलन में कार्य रिपोर्ट देते हुए कहा कि 2008 में संघ ने तिब्बती संस्कृति संबंधी विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी व कार्यक्रम प्रस्तुत किए और तिब्बत से संबंधित सांस्कृतिक रचनाओं का सृजन किया है।
चीनी तिब्बती सांस्कृतिक संरक्षण व विकास संघ 2004 में स्थापित हुआ था और तिब्बती सांस्कृतिक संरक्षण पर ध्यान देने वाले देशी व विदेशी व्यक्तियों से गठित गैरसरकारी संगठन है।(रूपा)
